पुरानी रांची में जतरा नहीं लगाने देने पर आदिवासी समाज में आक्रोश

Ranchi: पुरानी रांची में आज दो समुदाय आमने-सामने होने का मामला प्रकाश में आया है. हर साल पुरानी रांची में आदिवासी समुदाय सरना स्थल मैदान में डुमबु जतरा का आयोजन करता आया है. लेकिन विशेष समुदाय द्वारा इस जतरा को रोकने का प्रयास किया गया. इससे आदिवासी समाज गुस्सा हो गया. जतरा को रोकने की […] The post पुरानी रांची में जतरा नहीं लगाने देने पर आदिवासी समाज में आक्रोश appeared first on lagatar.in.

Nov 18, 2024 - 17:30
 0  1
पुरानी रांची में जतरा नहीं लगाने देने पर आदिवासी समाज में आक्रोश

Ranchi: पुरानी रांची में आज दो समुदाय आमने-सामने होने का मामला प्रकाश में आया है. हर साल पुरानी रांची में आदिवासी समुदाय सरना स्थल मैदान में डुमबु जतरा का आयोजन करता आया है. लेकिन विशेष समुदाय द्वारा इस जतरा को रोकने का प्रयास किया गया. इससे आदिवासी समाज गुस्सा हो गया. जतरा को रोकने की खबर मिलते ही आसपास के सैकड़ों आदिवासी जतरा स्थल पर पहुंच गए. आदिवासियों ने कहा कि हर साल आदिवासी अपनी धर्म संस्कृति और परंपरा का निर्वाह इस जतरा स्थल पर होते आया है और यहां पर सैकड़ों खोड़हा जतरा का गवाह भी बना है. लेकिन आज जिस तरह आदिवासी समुदाय के पारंपरिक जतरा को रोकने का प्रयास किया गया. यह आदिवासी समाज के साथ भाईचारा को तोड़ने का प्रयास है.
जतरा नहीं लगाने देने पर दोनों समुदाय में गहमा गहमी शुरू हो गयी है. इससे दोनों समुदाय के बीच तू-तू मैं-मैं होते देखकर आसपास के लोगों का भीड़ जमा हो गयी. जतरा स्थल पर जतरा नहीं लगाने देने से आदिवासी समुदाय में आक्रोश है. दोनों समुदाय को समझाने के लिए पुलिस भी पहुंच है.
इसे भी पढ़ें –हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे खड़गे, यह हिंसा का खुला आह्वान :  भाजपा

The post पुरानी रांची में जतरा नहीं लगाने देने पर आदिवासी समाज में आक्रोश appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow