Jadugoda: यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में ट्रेड टेस्ट शुरू
Jadugoda: डीजीएमएस चाईबासा के तत्वावधान यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में आयोजित ट्रेड टेस्ट (18 -24 नवंबर तक) की सोमवार से शुरुआत हुई. वहीं खान सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन माइनिंग मेट व एसटी-एमटी कुल 36 प्रतिभागियों का लिखित, मौखिक व वाहन दौड़कर जमीनी टेस्ट लिया गया. इस मौके पर जज के तौर पर […] The post Jadugoda: यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में ट्रेड टेस्ट शुरू appeared first on lagatar.in.

Jadugoda: डीजीएमएस चाईबासा के तत्वावधान यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में आयोजित ट्रेड टेस्ट (18 -24 नवंबर तक) की सोमवार से शुरुआत हुई. वहीं खान सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन माइनिंग मेट व एसटी-एमटी कुल 36 प्रतिभागियों का लिखित, मौखिक व वाहन दौड़कर जमीनी टेस्ट लिया गया. इस मौके पर जज के तौर पर महुलडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के खान प्रबंधक केएस पडियार एवं हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड घाटशिला से दानवीर कर्ण को आमंत्रित किया गया.
24 नवंबर को सम्मानित किए जाएंगे श्रेष्ठ प्रतिभागी
यूसिल में 62वें खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले दिन यूसिल की सात माइंस मसलन जादूगोड़ा, नरवा पहाड़, तुरामडीह, बागजाता, महुलडीह, बान्धु-हुरांग समेत हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (घाटशिला) की दो एवं लावा माइंस (रांची) से कुल 36 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसकी अगुवाई जादूगोड़ा माइंस खान समूह के एजेंट सह उप महाप्रबंधक मनोरंजन महाली, आंतरिक खान सुरक्षा प्रमुख केके राव, नरवा पहाड़ माइंस खान प्रबंधक एसपी टेम्पर्ड व सेफ्टी ऑफिसर प्रकाश कुमार ने की. समापन के अंतिम दिन 24 नवंबर को श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चंपारण: बारात जा रहे तीन बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, शादी का माहौल मातम में बदला
The post Jadugoda: यूसिल की नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट में ट्रेड टेस्ट शुरू appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






