गंगा दशहरा रविवार को, श्रद्धालु नदियों में लगायेंगे आस्था की डुबकी
मंदिरों-जलाशयों में कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन Ranchi : ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस बार गंगा दशहरा 16 जून यानी रविवार को मनाया जायेगा. इस दिन श्रद्धालु गंगा या अन्य नदियों में आस्था की डुबकी लगायेंगे और दान-पुण्य कर मां के श्रीचरणों में श्रद्धा के […]
- मंदिरों-जलाशयों में कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
Ranchi : ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस बार गंगा दशहरा 16 जून यानी रविवार को मनाया जायेगा. इस दिन श्रद्धालु गंगा या अन्य नदियों में आस्था की डुबकी लगायेंगे और दान-पुण्य कर मां के श्रीचरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित करेंगे. गंगा दशहरा के दिन सुबह से ही मंदिरों में दर्शन-पूजन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा. पूरे दिन श्रद्धालु भक्ति में रमे रहेंगे. मां गंगा के अवतरण दिवस पर राजधानी के मंदिरों और जलाशंयो में कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. पीयूष पाठक की पहल पर शहर के प्रबुद्ध जन पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दोहरायेंगे. नदियों और तालाबों की स्वच्छता के प्रति जनजागरण के उद्देश्य से गंगा आरती भी उतारी जायेगी. सभी गायत्री शक्तिपीठों में गायत्री जयंती, गंगा दशहरा और श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस को लेकर यज्ञ, हवन, भजन और भंडारा भी होगा.
पर्यावरण प्रेमी लगायेंगे दौड़
पर्यावरण प्रेमी नदियों के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने को लेकर स्वर्णरेखा और हरमू नदी संगम स्थल चुटिया तक दौड़ लगायेंगे. पीयूष पाठक ने बताया कि सुबह आठ बजे जयपाल सिंह स्टेडियम से दौड़ शुरू होगी. इसके बाद शाम साढ़े छह बजे से बड़ा तालाब छठ घाट में जोहार स्वर्ण रेखा व नमामि स्वर्णरेखा के तहत गंगा आरती होगी.
गायत्री शक्ति पीठों में शिष्य-साधक कर रहे जाप
गायत्री जयंती, गंगा दशहरा और श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शक्तिपीठों और शाखाओं में गायत्री परिवार के शिष्य और साधक 12 घंटे का अखंड जाप कर रहे हैं. इसके बाद रविवार और सोमवार को महायज्ञ, दीप यज्ञ, भजन और भंडारा सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगा, जो देर शाम तक चलेगा. जयनारायण प्रसाद ने सभी से इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है.
What's Your Reaction?