गडकरी ने कहा, विपक्ष के नेता ने पीएम बनने का ऑफर दिया था, समर्थन करने की बात कही थी…

Nagpur :  विपक्ष के एक नेता ने नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने की पेशकश की थी.  भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद यह जानकारी शनिवार को एक कार्यक्रम में दी.  गडकरी के अनुसार उन्होंने  पीएम बनने का यह ऑफर यह कहकर ठुकरा दिया कि उनकी ऐसी कोई लालसा […] The post गडकरी ने कहा, विपक्ष के नेता ने पीएम बनने का ऑफर दिया था, समर्थन करने की बात कही थी… appeared first on lagatar.in.

Sep 16, 2024 - 05:30
 0  2
गडकरी ने कहा,  विपक्ष के नेता ने पीएम बनने का ऑफर दिया था, समर्थन करने की बात कही थी…
Nagpur :  विपक्ष के एक नेता ने नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने की पेशकश की थी.  भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद यह जानकारी शनिवार को एक कार्यक्रम में दी.  गडकरी के अनुसार उन्होंने  पीएम बनने का यह ऑफर यह कहकर ठुकरा दिया कि उनकी ऐसी कोई लालसा नहीं है.
                                                                  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   
गडकरी नागपुर में एक पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में बोल रहे थे. इस क्रम में गडकरी ने एक घटना को करते हुए कहा,  मैं किसी का नाम नहीं लूंगा… उस व्यक्ति ने कहा था कि अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं, तो हम समर्थन करेंगे.

गडकरी ने कहा, पीएम बनना उनके जीवन का लक्ष्य नहीं

गडकरी ने उनसे पूछा कि आप मेरा समर्थन क्यों करना चाहते हैं और मुझे आपका समर्थन क्यों लेना चाहिए?  साथ ही कहा कि पीएम बनना उनके जीवन का लक्ष्य नहीं. गडकरी ने कहा कि वे अपनी मान्यता और संगठन के प्रति वफादार हैं. मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करूंगा.

लोकतंत्र के चारों स्तंभ के लिए नैतिकता का पालन करना जरूरी  है

गडकरी ने कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र के चारों स्तंभ के लिए नैतिकता का पालन करना जरूरी  है,   उन्होंने राजनीति और पत्रकारिता दोनों में नैतिकता की अहमियत का जिक्र करते हुए कहा कि ईमानदारी से विरोध करने वाले व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए. लोकतंत्र तभी सफल हो सकता है जब न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और मीडिया जैसे चारों स्तंभ नैतिकता का पालन करें.

विपक्ष के नेता ने उनसे ऐसा कहा होगा तो इसमें कुछ गलत नहीं है

गडकरी की इस स्वीकारोक्ति पर, शिवसेना (UBT) सांसद  संजय राउत ने कहा कि नितिन गडकरी भाजपा के सर्वमान्य नेता है. अगर विपक्ष के किसी बड़े नेता ने उनसे ऐसा कहा होगा तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है. साथ ही कहा कि जगजीवन राम ने 1977 में कांग्रेस से बगावत की थी और इंदिरा गांधी चुनाव हार गयी थीं. संजय राउत ने कहा कि इस देश में अगर स्वतंत्र, लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता बनाये रखना है तो सत्ता में रहते हुए कुछ लोगों को त्याग करना पड़ता है.

उद्धव ने कहा था, गडकरी जी का भाजपा में अपमान किया जा रहा है

थोड़ा पीछे जायें तो इस साल मार्च में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नितिन गडकरी को दो बार महा विकास अघाड़ी (MVA) के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. उद्धव ने को सलाह दी थी कि दिल्ली(पीएम मोदी) के सामने मत झुकिए. उद्धव ने कहा था कि गडकरी जी का भाजपा में अपमान किया जा रहा है. इसलिए उन्हें हमारे गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) में शामिल हो जाना चाहिए.  हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे. अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम उन्हें मंत्री भी बनायेंगे.

The post गडकरी ने कहा, विपक्ष के नेता ने पीएम बनने का ऑफर दिया था, समर्थन करने की बात कही थी… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow