दिल्ली सहित देश के कई शहरों मेंं कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE में ताले लगे, संचालक गायब, अभिभावकों ने कराई FIR

NewDelhi : कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने दिल्ली-एनसीआर सहित देश के पांच राज्यों में अपने एग्जाम सेंटर अचानक बंद कर  दिये  हैं. उनके संचालक गायब हो गये हैं. इस कारण कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र और उनके अभिभावकों के पसीने छूट रहे हैं. उनके लाखों रुपये फंस गये है. जान लें कि FIITJEE को […]

Jan 26, 2025 - 05:30
 0  1
दिल्ली सहित देश के कई शहरों मेंं कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE में ताले लगे, संचालक गायब, अभिभावकों ने कराई  FIR

NewDelhi : कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने दिल्ली-एनसीआर सहित देश के पांच राज्यों में अपने एग्जाम सेंटर अचानक बंद कर  दिये  हैं. उनके संचालक गायब हो गये हैं. इस कारण कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र और उनके अभिभावकों के पसीने छूट रहे हैं. उनके लाखों रुपये फंस गये है. जान लें कि FIITJEE को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT-JEE एग्जाम) की तैयारी कराने वाला महत्वपूर्ण इंस्टीट्यूट माना जाता है.

पेरेंट्स का कहना है कि वो लाखों की एडवांस फीस जमा कर चुके हैं

जिन शहरों में यह बात फैली कि FIITJEE सेंटरों पर ताले लगा कर उसके संचालक फरार हो गये हैं, तो छात्र के पेरेंट्स वहां पहुंचे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. सच में सेंटर बंद पाये गये. पेरेंट्स का कहना है कि वो लाखों की एडवांस फीस जमा कर चुके हैं. बिना किसी नोटिस के कोचिंग संस्थान ताला लटकाकर फरार हो गये. दिल्ली में अभिभावकों द्वारा कोचिंग सेंटर के खिलाफ FIR दर्ज कराये जाने की सूचना है. FIR में कहा गया है कि इंस्टीट्यूट के अचानक बंद होने से उनके बच्चों की पढ़ाई संकट में है. कोचिंग ने फीस लौटाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

एक साल से टीचर्स को नहीं दी गयी थी सैलरी

जानकारी जो सामने आयी है, अनुसार, FITJEE इंस्टीईट्यूट के टीचर्स को लंबे समय से सैलरी नहीं दी जा रही थी.  एक टीचर के अनुसार पिछले एक साल से टीचर्स को सैलरी नहीं मिल रही थी. सूत्रों के अनुसार इस कारण कई सेंटरों के टीचर्स ने एक साथ इस्तीफे दे दिये, इस कारण कोचिंग इंस्टीट्यूट अचानक बंद हो गये. बताया जाता है यूपी के नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ सहित वाराणसी और लखनऊ में FITJEE के सेंटर में ताले लग गये हैं. अभिभावकों के अनुसार बिना किसी नोटिस के कोचिंग संचालन सेंटरों पर ताले लगाकर भाग गये हैं. कई अभिभावको ने इन सेंटरों में 2 से 3 लाख एडवांस फीस जमा करा दी थी. कई लोन लेकर फीस भरी थी,

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow