गाजा में मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, IDF ने की पुष्टि
New Delhi: लंबी लड़ई के बाद आखिर में इजरायली सेना ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया. पहले इसकी मौत को लेकर पुष्टि नहीं की गई थी. इजरायल इसकी मौत की पहचान करने में जुटा था. अब इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टी कर दी है. नेतन्याहू ने […] The post गाजा में मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, IDF ने की पुष्टि appeared first on lagatar.in.
New Delhi: लंबी लड़ई के बाद आखिर में इजरायली सेना ने हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया. पहले इसकी मौत को लेकर पुष्टि नहीं की गई थी. इजरायल इसकी मौत की पहचान करने में जुटा था. अब इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टी कर दी है. नेतन्याहू ने बताया कि इजरायली हमले में मारे गए तीन लोगों में से एक हमास चीफ भी था. सैनिकों ने उसके शव को कब्ज में लेकर जांच के लिए भेज दिया था. हानियेह और हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह को मौत के घाट उतारने के बाद इजरायल का यह प्रहार हमास की कमर तोड़ने वाला है. सिनवार को 7 अक्टूबर के हमले के लिए सबसे बड़ा मास्टरमाइंड माना जाता था. इजरायली सेना की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा था कि सिनवार अपने आप को एक छोटी सुरंग में बच्चों और बंधकों के बीच रखता है इसी कारण अभी तक बचा हुआ है.
हमास की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है
हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है. आमतौर पर सुरक्षा मुद्दों के बारे में प्रकाशित करने वाली हमास से जुड़ी वेबसाइट अल-मज्द ने फिलिस्तीनियों से सिनवार के बारे में ग्रुप से ही जानकारी का इंतजार करने का आग्रह किया है. इजरायल के आर्मी रेडियो ने कहा कि यह घटना दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा शहर में एक जमीनी अभियान के दौरान हुई, जिसमें इजरायली सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया और उनके शव अपने साथ ले गए. विजुअल एविडेंस से पता चलता है कि उनमें से एक व्यक्ति सिनवार था. बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को याह्या सिनवार के आदेश पर ही हमास के लड़ाकों ने इजरायल के अंदर घुसकर कत्लेआम मचाया था. कंसर्ट में घुसकर लड़कियों का रेप किया गया, मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया और महिलाओं को घसीटकर उनके साथ बर्बरता की. कई लड़कियों को अपने साथ लेकर चले गए. बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा. इसके जवाब में इजरायल ने जो हमला किया, वह अब तक जारी है.
इसे भी पढ़ें – नायब सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ
The post गाजा में मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, IDF ने की पुष्टि appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?