गिरिडीह : एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय पीरटांड़ से गिरफ्तार
Giridih : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े एक लाख रुपए के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोली समेत अन्य कई सामान बरामद किए गए हैं. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि […] The post गिरिडीह : एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय पीरटांड़ से गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
Giridih : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े एक लाख रुपए के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोली समेत अन्य कई सामान बरामद किए गए हैं. यह जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली लक्ष्मण राय पीरटांड थाना क्षेत्र के लेढ़वा गांव में आया हुआ है. वह संगठन की मीटिंग कर शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाने, लेवी वसूलने समेत विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की. टीम ने सीआरपीएफ के सहयोग से लेढ़वा गांव की उत्तर दिशा की ओर जंगल में पहुंचकर योजना के अनुसार अलग-अलग भागो में बंटकर जंगल की घेराबंदी कर दी. इसी दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति तेजी से जंगल की ओर भागने लगा. उसके हाथ में हथियार था. पुलिस बलों पोजिशन लिया और घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली पीरटांड के लेढ़वा का रहने वाला 65 वर्षीय लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय उर्फ रमी है. वह भाकपा माओवादी दस्ता का इनामी नक्सली है. गिरफ्तार नक्सली का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ पीरटांड, मधुबन, बिरनी, बगोदर, निमियाघाट, डुमरी व गिरिडीह मुफस्सिल थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये सामान बरामद
एसपी ने बताया कि पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लकड़ी व लोहे की बनी 12 बोर की दो राइफल, 303 बोर की एक राइफल, 7.62 बोर की 1418 जिन्दा गोली, 12 बोर की रायफल का गोली, एक एचपी कम्पनी का कलर प्रिन्टर और एक ब्लैक एण्ड व्हाइट प्रिन्टर, एक सफेद रंग का स्केनर, स्टेअलादजर, 500 GB का हार्डडिस्क, सोनी कम्पनी का आईपॉड इन्वर्टर, लैपटॉप चार्जर, वायरलेस चार्जर, दो बंडल प्लास्टिक की रस्सी, आठ इयरफोन, पंचिंग मशीन एक, नोकिया का मोबाइल, चार मोबाइल चार्जर, एक वोल्टीमीटर, दो स्क्रू ड्राईवर, एक वायर कटर, चार कलम, एक स्टील प्लेट, दो सेट काला रंग का वर्दी, एक गोली रखने वाला कैमोप्लाईज पाउच, एक काला रंग का कैमोप्लाईज वर्दी का बेल्ट, एक काला रंग का पिठु बैग, एक काला रंग का लैपटॉप बैग, चार क्षतिग्रस्त स्थिति में नक्सल साहित्य, एक काला रंग का टेबुल लैम्प बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें : धनबाद के 4 डीएसपी बदले II समेत 3 खबरें एक साथ
The post गिरिडीह : एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय पीरटांड़ से गिरफ्तार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?