धनबाद :  भटिंडा फॉल में डूबकर किशोर की मौत समेत 2 खबरें एक साथ

Putki : सरायढेला थाना क्षेत्र की नूतडीह को-आपरेटिव कालोनी के रहने वाले किशोर निखिल की रविवार को भटिंडा फॉल में डूबने मौत हो गई. निखिल अपने दोस्तों के साथ दिन के करीब तीन बजे भटिंडा फॉल गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना के बाद उसके साथी […]

Jun 10, 2024 - 05:30
 0  6
धनबाद :  भटिंडा फॉल में डूबकर किशोर की मौत समेत 2 खबरें एक साथ

Putki : सरायढेला थाना क्षेत्र की नूतडीह को-आपरेटिव कालोनी के रहने वाले किशोर निखिल की रविवार को भटिंडा फॉल में डूबने मौत हो गई. निखिल अपने दोस्तों के साथ दिन के करीब तीन बजे भटिंडा फॉल गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना के बाद उसके साथी कपड़े लेकर भाग खड़े हुए. वारदात की खबर पाकर परिजन व कालोनी वाले फॉल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

धनबाद मंडल कारा में एसडीओ व पुलिस की छापेमारी

Dhanbad :  धनबाद मंडल कारा (जेल ) में रविवार की रात पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की. रात करीब साढ़े नौ बजे एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने जेल में दबिश दी. देर रात तक छापेमारी चल रही थी. ज्ञात हो कि धनबाद जेल में बंद अमन सिंह की हत्या के बाद से प्रशासन ने यहां सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. प्रशासनिक टीम लगातार जेल में जांच-पड़ताल करती रही है. छापेमारी में टीम को जेल के अंदर क्या-क्या मिला है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : अवैध खनन रोकने को लेकर जांच अभियान में तेजी लाएं- डीसी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow