चाईबासा: कुसमुंडा गांव के वृद्ध को हाथी ने कुचला, मौत
Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूूम जिले के कुमारडूंगी प्रखंड के कुसमुंडा गांव में शौच के लिए गये 67 वर्षीय दिव्यांग वृद्ध की हाथी ने कुचल कर जान ले ली. पुलिस ने सदर अस्पताल चाईबासा में पोस्टमार्टम करा शव को रविवार को परिजनों को सौंप दिया. मालूम हो कि इस क्षेत्र में लगातार हाथियों का आना-जाना लगा हुआ है. […]
Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूूम जिले के कुमारडूंगी प्रखंड के कुसमुंडा गांव में शौच के लिए गये 67 वर्षीय दिव्यांग वृद्ध की हाथी ने कुचल कर जान ले ली. पुलिस ने सदर अस्पताल चाईबासा में पोस्टमार्टम करा शव को रविवार को परिजनों को सौंप दिया. मालूम हो कि इस क्षेत्र में लगातार हाथियों का आना-जाना लगा हुआ है. कुछ दिन पूर्व भी हाथी देखने को मिला था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की थी. लेकिन वन विभाग की ओर से किसी तरह का समाधान नहीं किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की ओर से टॉर्च लाइट की व्यवस्था करने को लेकर बार-बार कहा गया है. लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं होने से इस तरह की घटना सामने आ रही है. हाथी से जान जाने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार मौतें हो चुकी हैं. इससे ग्रामीणों में भय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें – लातेहार: सड़क दुर्घटना मे युवक की मौत
What's Your Reaction?