गिरिडीह : गावां में अबुआ आवास में धांधली का आरोप, हंगामा

Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड में अबुआ आवास योजना में जमकर धांधली बरती जा रही है. आरोपह है कि मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत से पक्का मकान वालों को आवास का लाभ दिया जा रहा है.  मंगलवार को ब्लॉक मोड़ के पास इसी तरह का आरोप लगाकर कुछ लाभुकों ने पंचायत सचिव की मौजूदगी […]

Jan 22, 2025 - 05:30
 0  2
गिरिडीह : गावां में अबुआ आवास में धांधली का आरोप, हंगामा

Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड में अबुआ आवास योजना में जमकर धांधली बरती जा रही है. आरोपह है कि मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत से पक्का मकान वालों को आवास का लाभ दिया जा रहा है.  मंगलवार को ब्लॉक मोड़ के पास इसी तरह का आरोप लगाकर कुछ लाभुकों ने पंचायत सचिव की मौजूदगी में हंगामा कर दिया. आरोप है कि पंचायत सचिव ने उनका आवेदन व कागजात यह कहकर साइड कर दिया कि आप योग्य नहीं हैं, इसलिए आवास का लाभ नहीं मिलेगा. बाद में 20 हजार रुपये घूस की मांग की गई. ग्रामीणों ने डीसी से अबुआ आवास योजना की जांच की मांग की है.

इधर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने भी आवास योजना में मुद्रामोचन और योग्य लाभुकों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से योग्य लाभुकों को आवास से वंचित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : एक ही चालान का दो बार प्रयोग कर गिट्टी ढुलाई कर रहे 5 हाइवा जब्त

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow