रांची: बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति ठप, लाखों लोगों को नहीं मिला पानी

Ranchi: अनियमित बिजली आपूर्ति और पावर कट का असर अब वाटर सप्लाई पर दिखने लगा है. शुक्रवार को खराबी के कारण पौने छह से बजे रात के आठ बजे तक रूक्का वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में बिजली नहीं रही. रूक्का डिविजन से मिली जानकारी के अनुसार जब रात को आठ बजे बिजली आयी तो लो-वोल्टेज की […]

Jun 15, 2024 - 05:30
 0  3
रांची: बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति ठप, लाखों लोगों को नहीं मिला पानी
water
Ranchi: अनियमित बिजली आपूर्ति और पावर कट का असर अब वाटर सप्लाई पर दिखने लगा है. शुक्रवार को खराबी के कारण पौने छह से बजे रात के आठ बजे तक रूक्का वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में बिजली नहीं रही. रूक्का डिविजन से मिली जानकारी के अनुसार जब रात को आठ बजे बिजली आयी तो लो-वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ा. इसके कारण शुक्रवार को रूक्का से आपूर्ति होने वाला टाऊन लाइन पूरी तरह से ठप रहा. इस वजह से शुक्रवार को लाखों लोगों को पानी नहीं मिला. रूक्का डिविजन के इंजीनियरों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से अनियमित बिजली आपूर्ति और वोल्टेज समस्या के कारण वाटर ट्रीटमेंट प्रभावित हो रहा है. जिसका असर वाटर सप्लाई पर पड़ रहा है. टाऊन लाइन डिस्ट्रब रहने के कारण शुक्रवार को कोकर, लालपुर, हनुमान नगर, गाड़ी गांव, चुटिया, चर्च रोड, रांची रेलवे स्टेशन, लोवाडीह, नामकुम, बूटी बस्ती, महावीर नगर, बीआईटी, विकास, इरबा, कांटा टोली, एमईएस नामकुम, मेन रोड, अपर बाजार, हिंदपीढ़ी और इसके आसपास के इलाकों में वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप रही. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह पानी की आपूर्ति की जाएगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow