धनबाद : ढुल्लू को काला झंडा दिखाने पर बवाल, भाजपाइयों ने मासस कार्यकर्ताओं को दौड़ाकर पीटा
मैथन की घटना, जमकर पत्थरबाजी, दोनों पक्ष से कई जख्मी Maithon : कुमारधुबी-मैथन मोड़ पर धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो के सम्मान में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. दरअसल, कार्यक्रम स्थल पहुंचे ढूल्लू महतो को मासस व राजद समर्थकों ने काला झंडा दिखा दिया. इससे नाराज ढूल्लू महतो के समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने […]
मैथन की घटना, जमकर पत्थरबाजी, दोनों पक्ष से कई जख्मी
Maithon : कुमारधुबी-मैथन मोड़ पर धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो के सम्मान में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. दरअसल, कार्यक्रम स्थल पहुंचे ढूल्लू महतो को मासस व राजद समर्थकों ने काला झंडा दिखा दिया. इससे नाराज ढूल्लू महतो के समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वारदात में स्थानीय युवक सोनू लाला गंभीर रूप से घायल हो गया है. जवाब में मासस व राजद समर्थकों ने भी पथराव व हंगामा किया. पथराव में भाजपा समर्थक नवीन नामक युवक घायल हुआ है. अन्य पांच छह लोगों के भी घायल होने की सूचना है. कुछ पल के लिये आयोजन स्थल रणक्षेत्र बना रहा. हो-हंगामा देख ढुल्लू महतो कार्यक्रम छोड़ अपने काफिले के साथ धनबाद लौट गये. फिलहाल क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. कुमारधुबी पुलिस आयोजन स्थल और आसपास क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. राजद नेत्री सुनीता सिंह व युवा राजद के जिलाध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
इससे पूर्व तेतुलिया व पांड्रा स्थित भाजपा कार्यालय में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के नेतृत्व में भाजपाइयों ने ढूल्लू महतो का जोरदार स्वागत किया. समारोह में ढुल्लू महतो ने कहा कि चुनाव में विरोधी दल धनबल से मजबूत था. लेकिन जनबल व कार्यकर्ताओं के मनोबल के बल पर भाजपा को जीत मिली. उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र की जन समस्याओं को चुनौती के रूप में लेकर समाधान का प्रयास करूंगा. मौके पर डब्लू बाउरी, अनिल यादव, प्रशांत बनर्जी, तपन बाउरी, काजल नाग आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संजय महतो ने किया.
यह भी पढ़ें : सीएम का निर्देश : 15 नवंबर तक राज्य में बनाएं एक लाख कुआं
What's Your Reaction?