रामगढ़: बकरी चराने गए युवक की करंट लगने से मौत

Ramgarh: चितरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत कुरमी टोला में गुरुवार को बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति कि मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अघनु चौधरी (42) बकरी चराने के लिए दसवेल के समीप हड़िया टांड़ गया हुआ था. इसी दौरान 420 वोल्ट तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. […] The post रामगढ़: बकरी चराने गए युवक की करंट लगने से मौत appeared first on Lagatar.

Jul 5, 2024 - 05:30
 0  5
रामगढ़: बकरी चराने गए युवक की करंट लगने से मौत

Ramgarh: चितरपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत कुरमी टोला में गुरुवार को बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति कि मौत हो गई. जानकारी के अनुसार अघनु चौधरी (42) बकरी चराने के लिए दसवेल के समीप हड़िया टांड़ गया हुआ था. इसी दौरान 420 वोल्ट तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर रजरप्पा थाना प्रभारी रंजीत महतो घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया. मृतक अघनु महतो काफी गरीब था. वह मजदूरी कर किसी तरह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है. उनके निधन से परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बाबत चितरपुर पूर्वी मुखिया भानुप्रकाश महतो ने जिला प्रशासन से भुक्तभोगी परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें – हेमंत सोरेन पार्ट-3 सरकार गठबंधन का फाइनल चैप्टर साबित होगाः प्रतुल

The post रामगढ़: बकरी चराने गए युवक की करंट लगने से मौत appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow