गिरिडीह : झामुमो के मकसूद अंसारी सहित कई अल्पसंख्यक नेता भाकपा माले में शामिल
Dhanwar (Giridih) : धनवार के झामुमो नेता मकसूद आलम सहित अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग बुधवार को भाकपा माले में शामिल हो गए. इन लोगों ने धनवार के गांधी चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में पहुंचकर माले की सदस्यता ग्रहण की. धनवार विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने पार्टी का पट्टा पहनाकर […] The post गिरिडीह : झामुमो के मकसूद अंसारी सहित कई अल्पसंख्यक नेता भाकपा माले में शामिल appeared first on lagatar.in.
Dhanwar (Giridih) : धनवार के झामुमो नेता मकसूद आलम सहित अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग बुधवार को भाकपा माले में शामिल हो गए. इन लोगों ने धनवार के गांधी चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में पहुंचकर माले की सदस्यता ग्रहण की. धनवार विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया. संवाददाताओं से बाचीत में राजकुमार यादव ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है. एक तरफ भाजपा समाज में नफरत फैलाकर, जाति-धर्म के नाम पर बांटकर सत्ता पाने और झारखंड को लूटखंड बनाने की साजिश कर रही है. वहीं, दूसरी ओर झारखंड व झारखंडी स्मिता को बचाने व सूबे के विकास की सोच रखने वाले लोग पूरी गोलबंदी और जमात के साथ मैदान में डटे हैँ. धनवार के अमन पसंद व विकास पसंद लोग लाल झंडे के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में विभिन्न दलों को छोड़कर 2000 से अधिक लोगों ने माले का दामन थामा है. उन्होंने लोगों से जाति-धर्म से ऊपर उठकर भाजपा को हराने के लिए माले को बड़ी जीत दिलाने की अपील की.
यह भी पढ़ें: झारखंड विस चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन व NDA में कड़ा मुकाबला, 2019 में इतना हुआ था वोटिंग
The post गिरिडीह : झामुमो के मकसूद अंसारी सहित कई अल्पसंख्यक नेता भाकपा माले में शामिल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?