गिरिडीह : तिसरी के लापता युवक की गला काटकर हत्या, शव जमुई के जंगल में मिला

Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले के तिसरी से लापता युवक विजय यादव की गला काटकर हत्या कर दी गई है. उसका शव बिहार के जमुई जिले के सिमरतला के पास जंगल में पड़ा मिला. तिसरी पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से सिमरतला-झाझा रोड स्थित जंगल से शव बरामद किया है. शव को ठिकाने लगाने […]

Jan 31, 2025 - 17:30
 0  1
गिरिडीह : तिसरी के लापता युवक की गला काटकर हत्या, शव जमुई के जंगल में मिला

Tisri (Giridih) : गिरिडीह जिले के तिसरी से लापता युवक विजय यादव की गला काटकर हत्या कर दी गई है. उसका शव बिहार के जमुई जिले के सिमरतला के पास जंगल में पड़ा मिला. तिसरी पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से सिमरतला-झाझा रोड स्थित जंगल से शव बरामद किया है. शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. विजय यादव की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी ही निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया है.

ज्ञात हो कि तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी विजय यादव 27 जनवरी की शाम से लापता था. उसकी पत्नी गीता देवी ने मंगलवार की शाम को तिसरी थाने में आवेदन देकर गांव के ही बाबूचंद यादव पर पति के अपहरण का आरोप लगाया था. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने मीडिया को बताया कि विजय यादव के अपहरण की बात सामने आई थी. पुलिस ने पूरी तन्मयता से मामले का अनुसंधान किया. घटना का पूरा परिदृश्य पुलिस के सामने आ चुका है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. अनुसंधान में एफएनएसआर की टीम, लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार, तिसरी प्रभारी नंदजी राय, हिरोडीह थाना प्रभारी आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें पटना: दानापुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow