गिरिडीह : पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
Bengabad (Giridih) : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंगाबाद में सोमवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर प्रियरंजन ने कार्यक्रम में मौजूद सुपरवाइजरों को अभियान से संबंधित आवश्यक दिशा–निर्देश दिए. कहा कि तीन दिवसीय अभियान में पहला दिन 8 दिसंबर को बूथ डे है. 5 वर्ष तक […]
Bengabad (Giridih) : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेंगाबाद में सोमवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ. डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर प्रियरंजन ने कार्यक्रम में मौजूद सुपरवाइजरों को अभियान से संबंधित आवश्यक दिशा–निर्देश दिए. कहा कि तीन दिवसीय अभियान में पहला दिन 8 दिसंबर को बूथ डे है. 5 वर्ष तक के बच्चों को 90% बच्चों को बूथ पर ही पल्स पोलियो की दवा पिलानी है. दूसरे दिन छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी. इसके बाद भी अगर कोई बच्चा छूट जाता है, तो उसे तीसरे दिन 10 दिसंबर को घर पर जाकर दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी गई जानकारियों के अनुरूप काम कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाना है. तीन दिवसीय यह अभियान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम अरविंद कुमार, एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : 17वीं राष्ट्रीय सीनियर सर्किल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम घोषित
What's Your Reaction?