गिरिडीह : प्रेम प्रसंग के अलग-अलग मामलों में दो पुरुषों की हत्या
भेलवाघाटी क्षेत्र में वारदात, पति की हत्या में पत्नी गिरफ्तार Giridih : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात प्रेम प्रसंग के अलग-अलग मामलों में दो पुरुषों की हत्या कर दी गई. एक महिला ने अपना सुहाग उजाड़ लिया, तो दूसरी ने अपने प्यार की खातिर एक महिला की मांग उजाड़ दी. पहली घटना भेलवाघाटी […] The post गिरिडीह : प्रेम प्रसंग के अलग-अलग मामलों में दो पुरुषों की हत्या appeared first on lagatar.in.
भेलवाघाटी क्षेत्र में वारदात, पति की हत्या में पत्नी गिरफ्तार
Giridih : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात प्रेम प्रसंग के अलग-अलग मामलों में दो पुरुषों की हत्या कर दी गई. एक महिला ने अपना सुहाग उजाड़ लिया, तो दूसरी ने अपने प्यार की खातिर एक महिला की मांग उजाड़ दी. पहली घटना भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अमजो गांव की है, तो दूसरी पुरहरा गांव की है. अमजो गांव निवासी रहमत अंसारी (45 वर्ष) की देर रात बेरहमी से हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार पत्नी का गांव के ही एक युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पति बाधक बन रहा था. पुलिस ने मृतक की पत्नी गुलशन बीवी पकड़कर थाना ले गई है. बताया गया कि रहमत रात में खाना खाकर सो गया. रविवार की सुबह उसका शव कमरे में चौकी पर खून से लथपथ पाया गया. उसें चेहरे पर चोट के कई गंभीर निशान मिले हैं. पुलिस की मानें, तो पत्नी गुलशन ने हत्या को हादसा का रूप देने की पूरी कोशिश की है. भेलवाघाटी थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने कहा कि रहमत की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. उसकी पत्नी गुलशन से पूछताछ की जा रही है. थानेदार ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. स्थानीय मुखिया ने पति-पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने का कई बार प्रयास किया था. इधर ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि है कि यदि मामले का उद्वेदन 24 घंटे में नहीं किया गया, तो भेलवाघाटी थाना गेट को जाम कर दिया जाएगा.
तालाब में तैरता मिला युवक का शव, महिला हिरासत में
दूसरी घटना में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के डूमरबकी गांव स्थित तालाब में रविवार की सुबह एक युवक शव तैरता मिला. मृतक की पहचान पुरहरा गांव निवासी नारायण यादव उर्फ टेकन यादव के रूप में की गई. परिजनों ने मारपीट कर टेकन की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों गांव की ही एक महिला को पड़कर जमकर पिटाई की. मृतक की पत्नी के अनुसार, उसके पति का गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उक्त महिला ने ही सहयोगियों के साथ मिलकर उसके पति की हत्या कर शव तालाब में फेंकवा दिया है. पत्नी ने बताया कि पति शनिवार की दोपहर घर से निकला था, रविवार की सुबह गांव के तालाब में उसका शव तैरता मिला. भेलवाघाटी व गुनियाथर ओपी की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें : यूपी : कांवड़ यात्रा मार्गों पर दुकानदारों के नाम और मोबाइल नंबर लिखने के आदेश को SC में चुनौती
The post गिरिडीह : प्रेम प्रसंग के अलग-अलग मामलों में दो पुरुषों की हत्या appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?