गिरिडीह : विधायक ने सिकदारडीह में मस्जिद की बाउंड्री की रखी बुनियाद
Giridih : गिरिडीह सदर प्रखंड के सिकदारडीह में मुहर्रम की दसवीं तारीख पर मदीना मस्जिद निर्माण के लिए बाउंड्री की बुनियाद रखी गई. मुख्य अतिथि गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मौलानाओं के फातिया करने के बाद बाउंड्री निर्माण के लिए बुनियाद में ईंट रखी. बताया गया कि मोहम्मद चांद ने अपने महरूम माता-पिता की […] The post गिरिडीह : विधायक ने सिकदारडीह में मस्जिद की बाउंड्री की रखी बुनियाद appeared first on lagatar.in.
Giridih : गिरिडीह सदर प्रखंड के सिकदारडीह में मुहर्रम की दसवीं तारीख पर मदीना मस्जिद निर्माण के लिए बाउंड्री की बुनियाद रखी गई. मुख्य अतिथि गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मौलानाओं के फातिया करने के बाद बाउंड्री निर्माण के लिए बुनियाद में ईंट रखी. बताया गया कि मोहम्मद चांद ने अपने महरूम माता-पिता की याद में मस्जिद निर्माण के लिए जमीन डोनेट किया है. मस्जिद के साथ यहां मदरसे का भी निर्माण होना है, जिसमें मुस्लिम बच्चे दीनी तालीम हासिल करेंगे.
शिलान्यास समारोह में विधायक ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है. एक तरफ जहां नमाज पढ़ने के लिए लोगों को मुकम्मल जगह की व्यवस्था होगी, वहीं दीनी शिक्षा का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा. मौके पर अधिवक्ता मुमताज मिर्जा, फरदीन अहमद, सेक्रेटरी सिराज मिर्जा, सर परस्त हसन इमाम, सदर तौहिद आलम आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पूर्व विधायक निजामुद्दीन ने गावां प्रखंड का किया दौरा, जानी लोगों की समस्याएं
The post गिरिडीह : विधायक ने सिकदारडीह में मस्जिद की बाउंड्री की रखी बुनियाद appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?