गुजरात : तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 7 लोगों की मौके पर मौत
Gujrat : गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास आज सुबह-सुबह तेज रफ्तार इनोवा कार एक ट्रक के पीछे घुस गयी. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए […] The post गुजरात : तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 7 लोगों की मौके पर मौत appeared first on lagatar.in.
Gujrat : गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास आज सुबह-सुबह तेज रफ्तार इनोवा कार एक ट्रक के पीछे घुस गयी. इस हादसे में सात लोगों की मौके पर मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान हनी तोलवानी के रूप में हुई है. वहीं पुलिस सभी मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. सभी अहमदाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार की स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि उसकी रफ्तार बहुत तेज थी.
बचाव टीम ने कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार से सभी सभी शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रहे थे. कार की रफ्तार बहुत तेज थी. जैसे ही कार मोडासा कड़वा पाटीदार समाजवाड़ी के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया और पीछे से ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने बचाव कार्य शुरू किया. कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की जा रही है.
The post गुजरात : तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 7 लोगों की मौके पर मौत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?