गुजरात में बारिश से तबाही, 26 मौतें, रोड पर 12 फीट तक पानी, यातायात थमा

Lagatar Desk  :  बीते पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ​से गुजरात में हाहाकार मचा हुआ है. यहां हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गयी है. वहीं कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. इतना […] The post गुजरात में बारिश से तबाही, 26 मौतें, रोड पर 12 फीट तक पानी, यातायात थमा appeared first on lagatar.in.

Aug 29, 2024 - 17:30
 0  1
गुजरात में बारिश से तबाही, 26 मौतें, रोड पर 12 फीट तक पानी, यातायात थमा

Lagatar Desk  :  बीते पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ​से गुजरात में हाहाकार मचा हुआ है. यहां हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गयी है. वहीं कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. इतना ही नहीं यह बारिश जान पर भी बन आयी है. पिछले तीन दिनों में बाढ़ और बारिश की वजह से 26 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 40 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. राज्य सरकार की तरफ से राहत-बचाव कार्य जारी है.  बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं. अबतक 17000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

 

 

गुजरात के 11 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो आज भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. विभाग ने 11 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, गिरसोमनाथ, अमरेली और भावनगर शामिल हैं. वहीं आईएमडी ने 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें नॉर्थ गुजरात, साउथ गुजरात और सेंट्रल गुजरात शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत करके स्थिति का जायजा लिया है और हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है.

वडोदरा में चिंताजनक स्थिति, कई इलाके 10 से 12 फीट पानी में डूबे

बता दें कि गुजरात के कई शहरों में चौथे दिन बुधवार को भी लगातार बारिश होती रही. वडोदरा में भारी बारिश के कारण इलाकों में जलजमाव हो गया. यहां के कुछ इलाके 10 से 12 फीट पानी में डूबे हुए हैं. सड़कें, इमारतें और वाहन भी पानी में डूब गये हैं. मोरबी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली एक पुल को पार करते समय बह गया. उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गयी. वहीं द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जिलों में 50 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हुई. देवभूमि द्वारका जिले के भानवद में 185 मिलीमीटर बारिश हुई, जो राज्य में सबसे अधिक है. बारिश और बाढ़ के कारण गुजरात में 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है. बारिश के कारण सड़कें और रेलवे लाइन जलमग्न हो गयी है. वंदे भारत एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रद्द कर दी गयी. वहीं 10 अन्य ट्रेनों को भी आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.

राजस्थान के माउंट आबू और श्रीगंगानगर में हुई सबसे अधिक बारिश

इधर राजस्थान में भी मॉनसून की बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में माउंट आबू और श्रीगंगानगर में भारी बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, श्रीगंगानगर के जैतसर में सबसे अधिक 80 मिलीमीटर और माउंट आबू में 49 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा अलवर, भरतपुर, बाड़मेर और उदयपुर जिले में कई जगह मध्यम बारिश दर्ज की गयी. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कल से कमी आयी है और आगामी 24 घंटे में भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 30 अगस्त से एक सितंबर तक केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जतायी है. वहीं, दो सितंबर से कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने और  कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है.

दिल्ली में बारिश और जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या

इधर दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई जिलों में भी रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में कुछ जगहों पर तेज गरज और चमक के साथ मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. बारिश के कारण दिल्ली के धौला कुआं, चौधरी फतेह सिंह मार्ग, निगम बोध घाट, आजाद मार्ग के इलाकों में जलजमाव हो गया है. जलजमाव होने से  गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. दिल्ली के धौलाकुआं में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल भी दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. वहीं  31 अगस्त और 1 सितंबर को दिल्ली में धूप निकल सकती है. जबकि 2 सितंबर से फिर से बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश में भी बारिश को लेकर अलर्ट

यूपी के गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी और लखनऊ में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 30 और 31 अगस्त को यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी में धूप और बादल आंख मिचौली कर सकती है.

The post गुजरात में बारिश से तबाही, 26 मौतें, रोड पर 12 फीट तक पानी, यातायात थमा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow