आम बजट विपक्ष के निशाने पर, बोले राहुल, यह मोदी सरकार का कुर्सी बचाओ बजट, AA को लाभ होगा

 NewDelhi :  .  लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार का कुर्सी बचाओ बजट है. कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र और पिछले बजट का यह कॉपी पेस्ट है. राहुल गांधी ने इस बजट को […] The post आम बजट विपक्ष के निशाने पर, बोले राहुल, यह मोदी सरकार का कुर्सी बचाओ बजट, AA को लाभ होगा appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 05:30
 0  3
आम बजट विपक्ष के निशाने पर, बोले राहुल, यह मोदी सरकार का कुर्सी बचाओ बजट,  AA को लाभ होगा
 NewDelhi :  .  लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार का कुर्सी बचाओ बजट है. कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र और पिछले बजट का यह कॉपी पेस्ट है. राहुल गांधी ने इस बजट को सहयोगियों को खुश करने वाला बताया है करार दिया.  कहा, ये बजट अपने मित्रों को खुश करने के लिए लाया गया है. इससे AA (अडानी अंबानी) को लाभ होगा. आम भारतीय को कोई राहत नहीं मिलेगी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इसे कॉपी पेस्ट बजट करार दिया

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इसे कॉपी पेस्ट बजट करार दिया. खरगे ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस के न्याय के एजेंडे को ठीक तरह से कॉपी भी नहीं कर पाया मोदी सरकार का नकलची बजट. मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन के साथियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी रेवड़ियां बांट रहा है, ताकि NDA बची रहे. ये देश की तरक्की का नहीं मोदी सरकार बचाओ बजट है.

केंद्रीय बजट पक्षपातपूर्ण और गरीब विरोधी : ममता

ममता बनर्जी ने केंद्रीय बजट को पक्षपातपूर्ण और गरीब विरोधी करार दिया.  मुख्यमंत्री ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल ने ऐसी कौन सी गलती है कि उसे केंद्र ने वंचित कर दिया है।\. उन्होंने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘इस केंद्रीय बजट में बंगाल को पूरी तरह से वंचित किया गया है.  इसमें गरीबों के हितों का खयाल नहीं रखा गया है. यह बजट राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण है.  यह दिशाहीन है और उसमें कोई दृष्टि नहीं है.  यह बस राजनीतिक मिशन को पूरा करने के लिए है.

गरीबों को मायूस करने वाला बजट :  मायावती 

बसपा अध्यक्ष मायावती ने मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्ना सेठों को छोड़कर देश के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अच्छे दिन की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने  बजट पर तंज कसा

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस बजट पर तंज कसा. उन्होंने कहा, मैंने आम आदमी के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में कुछ भी नहीं सुना. मनरेगा का कोई जिक्र नहीं किया गया.  जब बात गंभीर आय असमानता की आती है तो सरकार की ओर से हमें बहुत कम देखने को मिलता है.

अखिलेश यादव,  डिंपल यादव ने आलोचना की

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, सरकार बचानी है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है. उन्होंने पिछले 10 वर्षों में सरकार ने बेरोजगारी बढ़ा दी है. सपा सांसद डिंपल यादव ने  कहा, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर होना चाहिए था. बजट मेंकुछ भी नहीं है सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है.

दस वर्षों से कोई उम्मीद नहीं, हम सिर्फ नारे सुनते रहे :  टीएमसी 

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा,यह कुर्सी बचाओ बजट है. टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, पिछले दस वर्षों से कोई उम्मीद नहीं है. हम सिर्फ नारे सुनते रहे. आज भी जुमले ही पेश हुए. न तो उन्हें सरकार चलाने आता है और न ही उन्हें लोगों के दर्द से कोई मतलब है    उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, अगर मुख्य बातें सामने आ गयी तो सरकार की पोल खुल जायेगी. इस बजट में कुछ भी नहीं है. यह केवल गुमराह करने वाला है.

यह बजट कांग्रेस के घोषणापत्र का कॉपी है

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि यह बजट कांग्रेस के घोषणापत्र का कॉपी है.  उन्होंने कहा कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज युवा निधि योजना है. इस सरकार ने अप्रेंटिसशिप प्राप्त करने वाले प्रत्येक युवा को 5000 रुपये देने की घोषणा की है।.  इससे यह साबित होता है कि यह सरकार राहुल गांधी के विचारों को कॉपी कर रही है.

The post आम बजट विपक्ष के निशाने पर, बोले राहुल, यह मोदी सरकार का कुर्सी बचाओ बजट, AA को लाभ होगा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow