पीएम मोदी ने कहा, बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा, शाह, राजनाथ, रीजीजू, सिंधिया ने सराहना की
NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में पेश बजट को समाज के हर वर्ग को सशक्त करने वाला बताया. पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं. यह बजट नये मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए है. युवाओं को इस बजट से असीमित अवसर मिलेंगे. इस बजट […] The post पीएम मोदी ने कहा, बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा, शाह, राजनाथ, रीजीजू, सिंधिया ने सराहना की appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में पेश बजट को समाज के हर वर्ग को सशक्त करने वाला बताया. पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं. यह बजट नये मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए है. युवाओं को इस बजट से असीमित अवसर मिलेंगे. इस बजट से शिक्षा और कौशल को नया आयाम मिलेगा. यह बजट नये मध्यम वर्ग को ताकत देगा. बजट महिलाओं, छोटे कारोबारियों और एमएसएमई को मदद करेगा.
The #BudgetForViksitBharat ensures inclusive growth, benefiting every segment of society and paving the way for a developed India.https://t.co/QwbVumz8YG
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2024
बजट 2024-25 मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार का देशवासियों की आशा, आकांक्षा व विश्वास पूर्ति के संकल्प का प्रतिबिम्ब है।
यह बजट युवाओं व महिलाओं के सशक्तीकरण के साथ-साथ किसानों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध करवाकर विकसित व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।…
— Amit Shah (@AmitShah) July 23, 2024
Congratulations to Finance Minister Smt. @nsitharaman for presenting an excellent and outstanding full year Budget for FY 2024-25 which will help in moving towards making a prosperous and self-reliant ‘Viksit Bharat’. Inspired by PM Shri @narendramodi vision of Inclusive and…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 23, 2024
Under the leadership of Hon’ble PM Shri @narendramodi ji, Hon’ble FM Smt @nsitharaman ji, highlighted significant progress in reviewing the New Pension Scheme (NPS). A solution will be crafted to address key issues while ensuring fiscal prudence & protecting the interests of… pic.twitter.com/hWPYjg7qyR
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 23, 2024
बजट भारत के उद्देश्य आशावाद की नयी भावना का उदाहरण प्रस्तुत करता है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश किये गये 2024-25 के आम बजट को दूरदर्शी, जनहितैषी और विकासोन्मुखी करार दिया. कहा कि यह न केवल भारत के उद्देश्य, उम्मीद और आशावाद की नयी भावना का उदाहरण प्रस्तुत करता है बल्कि उन्हें मजबूत भी करता है. शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बजट न केवल प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत भारत के उद्देश्य, उम्मीद और आशावाद की नयी भावना का उदाहरण देता है बल्कि उन्हें मजबूत भी करता है.
मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं, महिलाओं और किसानों की शक्ति का उपयोग करते हुए यह बजट रोजगार और अवसरों के एक नए युग की शुरुआत कर एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने के मार्ग पर राष्ट्र की गति को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा, जनहितैषी और विकासोन्मुखी दूरदर्शी बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करता हूं.
सीतारमण ने बजट में नौ प्राथमिकताओं की घोषणा की
सीतारमण ने बजट में अर्थव्यवस्था में पर्याप्त अवसर उत्पन्न करने के लिए नौ प्राथमिकताओं की घोषणा की. इन नौ प्राथमिकताओं में उत्पादकता, रोजगार, सामाजिक न्याय, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, नवाचार और सुधार शामिल हैं. उन्होंने रोजगार से जुड़ी तीन योजनाएं शुरू करने की भी घोषणा की. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ (भविष्य निधि) योगदान देकर प्रोत्साहन देगी. उन्होंने घोषणा की कि कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए देश में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल स्थापित किये जायेंगे.
बजट मांग को बढ़ावा देगा, युवाओं के लिए नये अवसर पैदा करेगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, यह बजट 2027 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर (पांच ट्रिलियन डॉलर) की अर्थव्यवस्था बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा. उन्होंने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक शानदार और उत्कृष्ट पूर्ण वर्ष बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई. सिंह ने कहा कि बजट मांग को बढ़ावा देगा, युवाओं के लिए नये अवसर पैदा करेगा और देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक मंच पर ले जायेगा. उन्होंने कहा, मैं भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास को महत्वपूर्ण बनाने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं.
विपक्षी दलों ने आलोचना की है , इसका मतलब बहुत अच्छा बजट है
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बजट में खामियां निकालने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विकासोन्मुखी है और इसका उद्देश्य सभी को, विशेषकर युवाओं और महिलाओं’ को लाभ पहुंचाना है. बजट की विपक्षी दलों द्वारा की गयी आलोचना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, अगर विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना की है तो इसका मतलब है कि यह बहुत अच्छा बजट है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को दूरदर्शी बताते हुए सराहना की
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को दूरदर्शी बताते हुए इसकी सराहना की. उन्होंने कहा कि इसने यह सुनिश्चित किया है कि भारत एक विकसित और आत्मनिर्भर देश बनने की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा, ‘मैं वित्त मंत्री को बधाई देना चाहता हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा.
The post पीएम मोदी ने कहा, बजट समाज के हर वर्ग को सशक्त करेगा, शाह, राजनाथ, रीजीजू, सिंधिया ने सराहना की appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?