गुमला : धरधरी जलप्रपात से युवक का शव बरामद

Gumla :  बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर धरधरी जलप्रपात से मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान सेरका गांव निवासी बबलू खेरवार (23 वर्षीय) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में […]

Jan 8, 2025 - 17:30
 0  2
गुमला : धरधरी जलप्रपात से युवक का शव बरामद

Gumla :  बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर धरधरी जलप्रपात से मंगलवार की देर शाम एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक की पहचान सेरका गांव निवासी बबलू खेरवार (23 वर्षीय) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

बबलू की नानी अजलइत देवी ने बताया कि वह नहाने जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा तो परिवार और ग्रामीणों ने खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद चरवाहों ने सूचना दी कि धरधरी जलप्रपात में एक शव मिला है. जाकर देखा तो वह बबलू का शव था.

बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि धरधरी जलप्रपात से शव मिलने की सूचना मिली थी. दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. कहा कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत हो रहा है कि बबलू नहाने के लिए झरने के निकट गया था. लेकिन पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया. सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow