गुमला: वज्रपात की चपेट में आने से किशोर की मौत
Gumla: पालकोट थाना क्षेत्र के कुलुकेरा भंडार टोली निवासी अनिल कुल्लू के 11 वर्षीय पुत्र आनंदीप कुल्लू की वज्रपात से मौत हो गई. घटना शुक्रवार के दोपहर लगभग दो बजे की बतायी जा रही है. मृतक किशोर आनंदीप दोपहर में अपने घर के पीछे आम चुन रहा था. उसी दौरान झमाझम बारिश होने लगी. बारिश […]
Gumla: पालकोट थाना क्षेत्र के कुलुकेरा भंडार टोली निवासी अनिल कुल्लू के 11 वर्षीय पुत्र आनंदीप कुल्लू की वज्रपात से मौत हो गई. घटना शुक्रवार के दोपहर लगभग दो बजे की बतायी जा रही है. मृतक किशोर आनंदीप दोपहर में अपने घर के पीछे आम चुन रहा था. उसी दौरान झमाझम बारिश होने लगी. बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी और मेघ गरजने लगा. अचानक वज्रपात हो गया. वज्रपात के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक गांव के ही स्कूल में पांचवीं का छात्र था. परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पालकोट लाया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. छात्र के आकस्मिक मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना मिलते ही महिला विकास मंडल अध्यक्ष सुसेना लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि बसंत गुप्ता, संजय नगारची, गौतम हिंदुस्तान स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मृतक छात्र के परिवार को सांत्वना दिया.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह : गांडेय में जमीन विवाद को लेकर युवक का गला रेता, गंभीर
What's Your Reaction?