गुरुकृपा स्कूल में छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह
Ranchi : दयालनगर स्थित गुरुकृपा पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ. सत्र 2023-24 के दसवीं बोर्ड के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. सृष्टि कुमारी और अर्पिता ओशमी ने परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया है. जबकि सोनम सिंह ने […]
Ranchi : दयालनगर स्थित गुरुकृपा पब्लिक स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ. सत्र 2023-24 के दसवीं बोर्ड के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. सृष्टि कुमारी और अर्पिता ओशमी ने परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया है. जबकि सोनम सिंह ने 83 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय और वैभव जायसवाल ने 71.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. समारोह के मुख्य अतिथि सेल्स टैक्स पदाधिकारी नवीन प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि शिक्षा विभाग के राजेंद्र प्रसाद एवं छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने छात्रों के अच्छे रिजल्ट के लिए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया. साथ ही सभी सफल छात्रों को बधाई दी. वहीं स्कूल के निदेशक रत्नेश कुमार सोलंकी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : झारखंड लोस चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.90% मतदान, चतरा में 60.26%, हजारीबाग में 63.66% और कोडरमा में 61.60% वोटिंग
What's Your Reaction?