धनबाद : उपभोक्ताओं को जल्द न्याय दिलाना आयोग का मकसद- अध्यक्ष
Dhanbad : झारखंड उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष सह धनबाद के पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने कहा कि राज्य के सभी जिला उपभोक्ता आयोग हाइटेक होंगे. सभी जिला उपभोक्ता आयोगों को इंटरनेट व टेलीफोन से जोड़ दिया गया है. इस नई सुविधा के बहाल होने से देश के किसी भी कोने […]
Dhanbad : झारखंड उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष सह धनबाद के पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने कहा कि राज्य के सभी जिला उपभोक्ता आयोग हाइटेक होंगे. सभी जिला उपभोक्ता आयोगों को इंटरनेट व टेलीफोन से जोड़ दिया गया है. इस नई सुविधा के बहाल होने से देश के किसी भी कोने से अधिवक्ता राज्य के किसी भी जिला उपभोक्ता आयोग में अपने मामलों की सुनवाई, फाइलिंग या न्यायिक प्रक्रिया में ऑनलाइन भाग ले सकेंगे. गोस्वामी ने धनबाद जिला उपभोक्ता आयोग कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि वह सीपीसी व साक्ष्य अधिनियम से बंधे हुए नहीं हैं. उपभोक्ताओं को तीन से छह माह के अंदर न्याय मिले, यह उनकी प्राथमिकता है. राज्य के सभी जिला उपभोक्ता आयोग में सारी व्यवस्था हाइटेक कर दी गई है. अब कहीं से भी कोई अधिवक्ता अपने मामलों की सुनवाई कर सकते हैं. ऑनलाइन साक्ष्य भी प्रस्तुत कर सकते हैं. धनबाद बार एसोसिएशन ने जगह की कमी की बात कही है. इसके समाधान की दिशा में जल्द कदम उठाए जाएंगे. धनबाद जिला उपभोक्ता आयोग के बगल में खाली पड़ी जमीन पर आयोग का विस्तार किया जाएगा या फिर, डीसी ऑफिस के बगल में स्थानांतरित किया जा सकता है. इस संबंध में सरकार से बात कर निर्णय लिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान गोस्वामी धनबाद बार एसोसिएशन भी गए. अधिवक्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर झारखंड स्टेट बर काउंसिल के को-चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जीतेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : 16वां झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप 13 से रांची में
What's Your Reaction?