16वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप 13 से रांची में

Ranchi: 16वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप की मेजबानी रांची के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल को दी गई है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने झारखंड तलवारबाजी संघ का आभार व्यक्त किया है. राजधानी के दल्लादली के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय 16वां झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 संपन्न होगा. चैंपियनशिप का आगाज 13 दिसंबर को दोपहर […]

Dec 12, 2024 - 17:30
 0  1
16वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप 13 से रांची में

Ranchi: 16वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप की मेजबानी रांची के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल को दी गई है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने झारखंड तलवारबाजी संघ का आभार व्यक्त किया है. राजधानी के दल्लादली के आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय 16वां झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 संपन्न होगा. चैंपियनशिप का आगाज 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगा. 15 दिसंबर को सेमीफाइनल और फाइनल प्रतियोगिता होगी और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को स्कूल प्रबंधन, रांची जिला तलवारबाजी संघ के पदाधिकारियों और राज्य भर से आए तकनीकी पदाधिकारी का टेक्निकल डायरेक्टर के साथ संयुक्त बैठक संपन्न हुई.

वहीं राज्य संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से चुने गए सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. 13 दिसम्बर को राज्य भर के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक प्रतिभागी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. जिसकी तैयारी पूरी की जा रही है. चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह विद्यालय के चेयरमैन डॉ माजिद आलम करेंगे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रिंसिपल मंजू बग्गा मौजूद होंगी. विद्यालय के प्रबंधक प्रणय कुमार ने कहा कि हमारे स्कूल के लिए अत्यंत ही हर्ष एवं सौभाग्य का विषय है कि राज्य स्तरीय फेसिंग प्रतियोगिता का आतिथ्य करने का शुभ अवसर हमारे विद्यालय को प्राप्त हुआ है.

जय ने कहा कि निश्चित रूप से विद्यालय के समस्त शिक्षकों के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम अपना शत प्रतिशत देने को तैयार हैं. इस प्रतियोगिता से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां स्कूल प्रबंधन, रांची जिला संघ एवं विद्यालय के द्वारा निरंतर की जा रही है. प्रबंधन के साथ साथ विद्यालय पूर्णत: इस विधि व्यवस्था को लेकर सजग है. बैठक में मुख्य रुप से राज्य संघ के कोषाध्यक्ष करमबीर उरांव, स्कूल प्रबंधक प्रणय कुमार, चीफ रेफरी रामाशीष सिंह, रवि रंजन, प्रेम उदय बेक, अभिजीत तिर्की सहित राज्य संघ के सभी सक्रिय पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के रिश्ते पर गिरिराज सिंह ने पोस्टर लहराये, विपक्ष का अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow