गृह मंत्री के निर्देश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान शुरू
NewDelhi : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह के सख्त निर्देश पर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है. दिल्ला के विभिन्न इलाकों में सत्यापन अभियान जारी है. #WATCH दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा संगम विहार […]

NewDelhi : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह के सख्त निर्देश पर दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है. दिल्ला के विभिन्न इलाकों में सत्यापन अभियान जारी है.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारा संगम विहार क्षेत्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। pic.twitter.com/01GLaLKtig
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
#WATCH | Delhi Police conducts a verification drive in the Mandir Marg area to identify illegal Bangladeshi immigrants living here. pic.twitter.com/eJLeqx8JSy
— ANI (@ANI) March 6, 2025
निवासियों के दस्तावेजों की जांच कर उनसे मूल निवास स्थान को लेकर पूछताछ की गयी
गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने संगम विहार में घर-घर जाकर वहां कि निवासियों के पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों की जांच शुरू की, पुलिस ने जांच की कि वे लोग कब से यहां रह रहे हैं. उनके पास नागरिकता संबंधी वैध दस्तावेज हैं या नहीं. उनसे मूल निवास स्थान को लेकर पूछताछ की गयी. स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी हासिल की गयी. गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद यह तय हो गया है कि आने वाले दिनों में राजधानी के अन्य इलाकों में इसी तरह की कार्रवाई होगी.
दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया की जांच भी कर रही है
दिल्ली पुलिस संगम विहार और गिल फार्म जैसे इलाकों में संदिग्ध बांग्लादेशी रोहिंग्याओं की पहचान कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन क्षेत्रों में झुग्गियों में रह रहे लोग संदिग्ध हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया की जांच भी कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि इन व्यक्तियों के संपर्क बांग्लादेशी नागरिकों से तो नहीं हैं. दिल्ली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों के बैंक अकाउंट डिटेल्स भी चेक कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अवैध रूप से दिल्ली में नहीं रह रहे.
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक की थी
याद करें कि पिछले माह 28 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक की थी. बैठक में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी शामिल थीं. अमित शाह ने पुलिस को निर्देश दिये थे कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई की जाये. गृह मंत्री ने कहा था कि यह न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है, बल्कि इससे राजधानी में अपराध बढ़ने की भी आशंका रहती है. पुलिस से कहा कि घुसपैठियों को शरण देने और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले नेटवर्क का भी पर्दाफाश करें. सूत्रों के अनुसार जिन इलाकों में घुसपैठियों के छिपे होने की आशंका है, वहां विशेष अभियान चलाया जायेगा. सत्यापन के बाद जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं होंगे. उन्हें वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






