गैस सिलेंडर पर झारखंड में इलेक्शन वॉर, ऑफरों की बारिश
Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने जनता के सामने कई ऑफर परोसे हैं. नौकरी से लेकर महिला सम्मान योजना, आरक्षण से लेकर बिजली बिल माफी सहित कई ऑफरों की बाछौर कर दी गई है. जनता भी कंफ्यूज है. किधर जाएं किधर न जाएं. इन सब ऑफरों के बीच एक ऑफर ऐसा जो हर […] The post गैस सिलेंडर पर झारखंड में इलेक्शन वॉर, ऑफरों की बारिश appeared first on lagatar.in.
Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने जनता के सामने कई ऑफर परोसे हैं. नौकरी से लेकर महिला सम्मान योजना, आरक्षण से लेकर बिजली बिल माफी सहित कई ऑफरों की बाछौर कर दी गई है. जनता भी कंफ्यूज है. किधर जाएं किधर न जाएं. इन सब ऑफरों के बीच एक ऑफर ऐसा जो हर घर की जरूरत है. यह हर दिन हर घर में उपयोग में आने वाला है. मतलब गैस सिलेंडर. इस पर भी इलेक्शन वार चल रहा है. यह झारखंड में प्रमुख राजनीतिक दलों का एक महत्वपूर्ण एजेंडा है.
इसे भी पढ़ें –भाजपा को छोड़ कोई हितैषी नहीं, गिरिडीह के बगोदर में गरजे जेपी नड्डा
500 से 450 रुपए गैस सिलेंडर देने का मिल रहा ऑफर
भाजपा ने अपने एजेंडे में कहा है कि भाजपा की सरकार बनते ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ऑफर यह भी है कि दीवाली और रक्षाबंधन में गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. वहीं इंडि गठबंधन के एजेंडे में है कि गठबंधन की सरकार बनने पर 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.
झारखंड से पड़ोसी राज्य बिहार में अधिक है कीमत
अब बात करें झारखंड के पड़ोसी राज्यों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की तो पड़ोसी राज्य बिहार में गैस सिलेंडर झारखंड से महंगी है. बिहार में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 892. 50 रुपए है. जबकि झारखंड में घरेलू गैस की कीमत 860.50 रुपए है. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी झारखंड की तुलना में गैस की कीमत अधिक है. छत्तीसगढ़ में घरेलू गैस की कीमत 874 रुपए प्रति सिलेंडर है. हालांकि यूपी में 840.50 रुपए, ओडिशा में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपए है. वहीं कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में घरेलू गैस की कीमत 805.50 रुपए है.
जनता किसी का भी ऑफर चुने, कीमत हो जाएगी आधी
प्रदेश की जनता किसी भी दल का ऑफर चुने तो फायदा ही होगा. इसकी वजह यह है कि 860.50 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर 450 या 500 रुपए में मिलेगा. यानि गैस सिलेंडर आधी कीमत में मिलेगी. भाजपा ने 500 रुपए गैस सिलेंडर देने का वादा किया है तो इंडि गठबंधन ने 450 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें –मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने नीतीश और चंद्रबाबू को धमकाया… वक्फ संशोधन बिल का विरोध नहीं किया तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहें
The post गैस सिलेंडर पर झारखंड में इलेक्शन वॉर, ऑफरों की बारिश appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?