टुसू पर्व झारखंडी संस्कृति की पहचान हैः सांसद चंद्रप्रकाश
Ramgarh: मकर संक्रांति के मौके पर कुंदरूकलां सरैया स्थित मंगरीढिपा में बुधवार को टुसू मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि टुसू पर्व झारखंडी संस्कृति की पहचान है. इस संस्कृति को हमें बरकरार रखने की आवश्यकता है. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप […]
Ramgarh: मकर संक्रांति के मौके पर कुंदरूकलां सरैया स्थित मंगरीढिपा में बुधवार को टुसू मेला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि टुसू पर्व झारखंडी संस्कृति की पहचान है. इस संस्कृति को हमें बरकरार रखने की आवश्यकता है. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल व विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, दुलमी पार्षद प्रीति दीवान, रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो, कुंदरूकलां मुखिया किशुनराम मुंडा मौजूद थे.
मनीष जायसवाल ने कहा कि मंगरीढिपा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का काम करेंगे. इसके अलावे बिजली, पानी व सड़क की बेहतर व्यवस्था करने का भी काम करूंगा. साथ ही यहां एक सामुदायिक भवन का भी निर्माण करने का काम करेंगे. ताकि लोगों को कोई समस्या न हो सके. इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत आयोजन समिति द्वारा माल्यार्पण व बुके किया गया. तत्पश्चात कैलाश जैक्शन एंड ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत व नृत्य व प्रस्तुत किया गया.
इस दौरान उड़ीसा से आई महतो की टीम द्वारा आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की गई. जिसे देख लोग देर शाम तक झूमते रहे. इधर मेला में पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी भी किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष मोहराय महतो ने किया. मौक़े पर पूर्व मुखिया शीला देवी, बारलोंग मुखिया रेखा देवी, दोहाकातु मुखिया कलावती देवी, दिलीप यादव, मिशिरलाल महतो, पूनम देवी, पन्नालाल महतो सहित कई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली विस चुनाव : केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन भरा…आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?