गोड्डा-पीरपैंती नई रेल लाइन पुराने सर्वे के आधार पर बिछाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
Mehrma (Godda) : गोड्डा-पीरपैंती नई रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. इस बीच रेल लाइन पुराने सर्वे के आधार पर बिछाने की मांग को लेकर वाम दलों की इकाई झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले मेहरमा में प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि रेल मंत्रालय […]
Mehrma (Godda) : गोड्डा-पीरपैंती नई रेल लाइन बिछाने को लेकर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. इस बीच रेल लाइन पुराने सर्वे के आधार पर बिछाने की मांग को लेकर वाम दलों की इकाई झारखंड राज्य किसान सभा के बैनर तले मेहरमा में प्रदर्शन किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि रेल मंत्रालय की ओर से कराए गए पुराने सर्वे पर ही मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में रेल लाइन बिछाई जाए. गरीबों व किसानों को कम नुकसान झेलना पड़ेगा. जबकि नए सर्वे में गरीबों के आशियाने उजड़ जाएंगे. नए सर्वे के अनुसार जद में आने वाली जमीन का अधिग्रहण करने पर जिन गरीबों के घर टूटेंगे उन्हें बहुत कम मुआवजा मिलेगा.
यह भी पढ़ें : बोकारो : 101 रेल कर्मियों को अति विशिष्ट सेवा पुरस्कार
What's Your Reaction?