गोड्डा : पोड़ैयाहाट के तालाब में लाखों की मछलियां मरीं, दुर्गंध से लोग परेशान
Podaiyahat (Godda) : पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने सरकारी तालाब में की सारी मछलियां एकाएक मर गईं. घटना बीते शनिवार रात की है. सुबह जब ग्रामीण तालाब की तरफ गए, तो सारी मछलियां मरकर पानी के ऊपर आ गई थीं. मछलियों की मौत कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म […] The post गोड्डा : पोड़ैयाहाट के तालाब में लाखों की मछलियां मरीं, दुर्गंध से लोग परेशान appeared first on Lagatar.
Podaiyahat (Godda) : पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने सरकारी तालाब में की सारी मछलियां एकाएक मर गईं. घटना बीते शनिवार रात की है. सुबह जब ग्रामीण तालाब की तरफ गए, तो सारी मछलियां मरकर पानी के ऊपर आ गई थीं. मछलियों की मौत कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 50 हजार से अधिक मछलियां मर गई हैं. मृत मछलियों से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आसपास रहने वाले लोग बदबू से परेशान हैं. उनका कहना है कि अगर यही हाल रहा, तो महामारी फैल सकती है.
The post गोड्डा : पोड़ैयाहाट के तालाब में लाखों की मछलियां मरीं, दुर्गंध से लोग परेशान appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?