रांची: टुसू महोत्सव में शामिल होंगे विधायक जयराम महतो
Ranchi: राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक के सामने लोकपर्व टुसू 11 जनवरी को मनाया जाएगा. इस पर्व में डुमरी विधायक जयराम विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे .महोत्सव में पद्मश्री मधु मंसूरी, मुकुंद नायक, मजबूल खान, सावित्री कर्मकार, बबन देहाती के अलावा झारखंड के कलाकार अपनी आवाज बिखरेंगे. मोरहाबादी के आक्सीजन पार्क में […]
Ranchi: राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक के सामने लोकपर्व टुसू 11 जनवरी को मनाया जाएगा. इस पर्व में डुमरी विधायक जयराम विधायक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे .महोत्सव में पद्मश्री मधु मंसूरी, मुकुंद नायक, मजबूल खान, सावित्री कर्मकार, बबन देहाती के अलावा झारखंड के कलाकार अपनी आवाज बिखरेंगे. मोरहाबादी के आक्सीजन पार्क में गुरुवार को झारखंडी भाषा खतियान संस्कृति समिति के बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया.
संरक्षक अनंत कुमार महतो ने बताया कि टुसू महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसमें झारखंड के कलाकार, विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक, प्रोफेसर, छात्र भी हिस्सा लेंगे. इसमें पारम्परिक रीति रिवाज से टुसू थापना, टुसू पूजन, टुसू वंदना, सामूहिक टुसू गीत, सामूहिक टुसू नृत्य, छौ नृत्य प्रस्तुत होगा. मौके पर केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो, संरक्षक अनंत महतो, सोनू, विक्की, लखन बेदिया, शिवराज सिंह, दिलेश्वर, पप्पू यादव, अयूब अली, रवि सिंह, प्रदीप कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का वादा पूरा करें…
What's Your Reaction?