रांची: श्री श्याम सेवा समिति चुटिया के वार्षिकोत्सव में महिलाएं निकालेंगी अनुपम झांकी

Ranchi: श्री श्याम सेवा समिति चुटिया में दितीय वार्षिक उत्सव 10 जनवरी को मनाया जाएगा. यह जानकारी सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार स्मृति भवन में गुरुवार को बैठक के दौरान दी गयी. समिति के सदस्यों ने कहा कि शाम पांच बजे श्याम बाबा का निशान यात्रा निकाली जाएगी. जो श्री राम मंदिर, चुटिया प्रांगण से आयोजन स्थल […]

Jan 10, 2025 - 05:30
 0  2
रांची: श्री श्याम सेवा समिति चुटिया के वार्षिकोत्सव में महिलाएं निकालेंगी अनुपम झांकी

Ranchi: श्री श्याम सेवा समिति चुटिया में दितीय वार्षिक उत्सव 10 जनवरी को मनाया जाएगा. यह जानकारी सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार स्मृति भवन में गुरुवार को बैठक के दौरान दी गयी. समिति के सदस्यों ने कहा कि शाम पांच बजे श्याम बाबा का निशान यात्रा निकाली जाएगी. जो श्री राम मंदिर, चुटिया प्रांगण से आयोजन स्थल जाएगी. शाम 6:30 बजे कृष्ण कुमार पोद्दार, फतेहचंद अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, संजीव पोद्दार,ओम प्रकाश अग्रवाल एवं ओमप्रकाश मोदी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू करेगा. महिला सदस्य श्याम बाबा को फूलों का वस्त्र एवं इत्र से श्रंगार करेगें. जो देर रात चलेगा.

कार्यक्रम में पूजा पारीक एवं नीरज जलान, चांडिल के द्वारा संगीतमय भजनों की गंगा प्रवाहित होगी. श्याम सेवा समिति के सदस्य भजन प्रस्तुत करेंगे. रात नौ बजे श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे. भक्तों के बीच मिठाई, ट्रॉफी एवं अन्य उपहारों का वितरण करेंगे. अनुपम झांकी प्रस्तुत की जाएगी. भजन का स्वर लहरी गाए जाएंगे. फूलों की रंगोली से बाबा का स्वागत होगा. मौके पर ललिता केड़िया, परमेश्वरी जोशी, रेणुअग्रवाल, बॉबी अग्रवाल, ऋषि टिबडेवाल, प्रकाश अग्रवाल, प्रमोद पोद्दार, दीपक अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, डॉ. भरत कुमार अग्रवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का वादा पूरा करें…  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow