रांची: चैंबर कनेक्ट उप समिति की बैठक संपन्न

Ranchi: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चैंबर कनेक्ट उपसमिति की बैठक अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में चैंबर भवन में हुई. देश के विभिन्न चैंबर्स के साथ फेडरेशन का बेहतर समन्वय स्थापित हो और अधिक से अधिक व्यापारी और उद्यमी का जुड़ाव फेडरेशन से हो इसके लिए अत्याधुनिक मोबाइल एप्प के निर्माण पर सदस्यों द्वारा […]

Jan 10, 2025 - 05:30
 0  1
रांची: चैंबर कनेक्ट उप समिति की बैठक संपन्न

Ranchi: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चैंबर कनेक्ट उपसमिति की बैठक अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में चैंबर भवन में हुई. देश के विभिन्न चैंबर्स के साथ फेडरेशन का बेहतर समन्वय स्थापित हो और अधिक से अधिक व्यापारी और उद्यमी का जुड़ाव फेडरेशन से हो इसके लिए अत्याधुनिक मोबाइल एप्प के निर्माण पर सदस्यों द्वारा चर्चा की गई. उप समिति चेयरमैन अरुण भरतिया ने कहा कि मोबाइल एप्प के माध्यम से न केवल व्यवसायी आपस में आसानी से समन्वय बना सकेंगे बल्कि वे अपने व्यवसाय को भी बढ़ावा दे सकेंगे.

झारखंड चैंबर के वर्तमान में चल रहे मोबाइल एप्प को अपग्रेड करने के उप समिति के प्रस्ताव पर चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने सहमति देते हुए इस कार्य में सहयोग के लिए आश्वस्त किया. चर्चाओं के क्रम में चैम्बर सदस्यों, जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स तथा विभिन्न संगठनों के समन्वय से समय-समय पर स्पोर्ट्स इवेंट्स, मैराथन कराने पर भी समिति द्वारा चर्चा की गई. उप समिति चेयरमैन ने कहा कि व्हाट्स ग्रुप के माध्यम से व्यापारियों के बीच नेटवर्किंग को और अधिक मजबूत किया जायेगा. जिससे व्यापारी आसानी से आपस में व्यापार को गति दे सकें. उपाध्यक्ष राहुल साबू एवं ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से इस पहल का स्वागत किया. कहा कि ऐसे प्रयास जरुर होने चाहिए.

उन्होंने उप समिति के इस प्रयास में सरकारी विभागों को भी शामिल करने का सुझाव दिया. बैठक में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा, आस्था किरण, उप समिति चेयरमैन अरुण भरतिया, सदस्य संतोष अग्रवाल, अंकिता वर्मा, अमन अग्रवाल, रौनक केजरीवल, सौरव अग्रवाल, अलोक कुमार, विशाल सिन्हा आदि सदस्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का वादा पूरा करें…  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow