बोकारो : जारंगडीह परियोजना क्षेत्र में फैली गंदगी खोल रही स्वच्छता पखवाड़ा की पोल
अधिकारी ठेकेदार से सफाई कराने की खुद शपथ लें : फ्रांसिस Kathara : सीसीएल कथारा क्षेत्र की जारंगडीह परियोजना आवासीय कॉलोनियों में फ़ैली गंदगी स्वच्छता पखवाड़ा की पोल खोल रही है. यहां स्वच्छता पखवाड़ा के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. एक तरफ जहां जारंगडीह परियोजना कार्यालय में गत दिवस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम […] The post बोकारो : जारंगडीह परियोजना क्षेत्र में फैली गंदगी खोल रही स्वच्छता पखवाड़ा की पोल appeared first on Lagatar.


अधिकारी ठेकेदार से सफाई कराने की खुद शपथ लें : फ्रांसिस
Kathara : सीसीएल कथारा क्षेत्र की जारंगडीह परियोजना आवासीय कॉलोनियों में फ़ैली गंदगी स्वच्छता पखवाड़ा की पोल खोल रही है. यहां स्वच्छता पखवाड़ा के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. एक तरफ जहां जारंगडीह परियोजना कार्यालय में गत दिवस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम परियोजना पदाधिकारी व कर्मचारियों ने अपने और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की शपथ ली, वहीं दूसरी ओर कॉलोनियों में फैली गंदगी व जगह-जगह लगे कचरे के ढेर हकीकत बयां कर रहे हैं. इस स्थिति पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव सह बेरमो विधायक के प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू ने कहा कि स्वच्छता अभियान के नाम पर कंपनी के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. अधिकारी दूसरों को शपथ दिलाने की जगह खुद शपथ लें कि ठेकेदार को कंपनी से आवांटित एएमसी के तहत सफाई कार्य को हर हाल में शत-प्रतिशत करायेंगे. इससे अभियान का मकसद खुद पूरा हो जाएगा. आधिकारियों को सीसीएल की कॉलोनियों का समय-समय पर जायजा लेना चाहिए.
मजदूर नेता शकील आलम ने कहा कि जारंगडीह परियोजना कार्यालय में शौचालय की स्थिति दयनीय है. वहां कर्मचारी जाने से कतराते हैं. जारंगडीह बाजार के समीप कचरे का अंबार लगा हुआ है. सीसीएल कर्मी संतोष मंडल ने कहा कि सिविल विभाग के अधिकारियों को कई बार कॉलोनी में फैली गंदगी के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. वहीं, इस पूरे मामले में सीसीएल कथारा के जीएम संजय कुमार से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अभी अभियान की शुरुआत हुई है, इसका असर जल्द ही दिखने लगेगा. हर तरफ सफाई नजर आएगी.
यह भी पढ़ें : बोकारो : फुसरो की ज्वेलरी दुकान में फायरिंग करने वाले प्रिंस गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार
The post बोकारो : जारंगडीह परियोजना क्षेत्र में फैली गंदगी खोल रही स्वच्छता पखवाड़ा की पोल appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?






