गोड्डा : प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने की वोटरों से मार्मिक अपील Godda : लोकसाभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर गुरुवार की शाम समाप्त हो गया. गोड्डा सीट पर अपनी किस्तमत आजामा रहे उम्मीदवारों ने अंतिम दिन प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे व […]

May 31, 2024 - 05:30
 0  6
गोड्डा : प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने की वोटरों से मार्मिक अपील

Godda : लोकसाभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर गुरुवार की शाम समाप्त हो गया. गोड्डा सीट पर अपनी किस्तमत आजामा रहे उम्मीदवारों ने अंतिम दिन प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे व कांग्रेस के प्रदीप यादव मतदाताओं को लुभाने में अंतिम समय तक जुट रहे. कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने पत्नी के साथ शहर में पैदल मार्च कर जनता से सनार्थन मांगा. पति-पत्नी पैदल चलते हुए चौक-चौराहा, गली-मोहल्लों में गए और अपनी बातों को रखा. कहीं गोड्डा का बेटा बनकर मोहल्लेवासियों से वोट देने की अपील की, तो कहीं खून का एक-एक कतरा जनता को समर्पित करने की बात कहकर सेंटीमेंट को जोड़ा. एक भी रात गोड्डा में नहीं गुजारने की बात कहकर विरोधी प्रत्याशी को अपने लपेटे में लिया. वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए सभी तरह के दांव-पेंच अपना कर जनता के पाले में गेंद डालने का काम किया.  इस भीषण गर्मी की परवाह नहीं करते हुए उनकी पत्नी ने भी बखूबी साथ दिया. चेहरे से टपकती पसीने की बूंदों को पोछते हुए पत्नी भी हाथ जोड़े जनता से अपील करती दिखीं.

अधूरे कामों को पूरा करने का दें एक और मौका : निशिकांत   

भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पार्टी कार्यालय में छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान जताया. कहा कि आपकी मेहनत और प्रयास का हम आभार करते हैं. पीएम मोदी  द्वारा मांगे गए 100 दिन के टास्क को आपने बखूबी निभाया है. मतदान के दिन अपने-अपने बूथ पर डटकर व्यवस्था सम्हालने की अपील करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाकर 80 तक पहुंचाएं. इससे भाजपा की जीत निश्चित होगी. गोड्डा के विकास के लिए यह जीत जरूरी है. विकास के कई काम अधूरे पड़े हैं, इसे पूरा करना है. उन्होंने जनता से बड़ी मार्जिन से जीत दिलाने का आग्रह किया.इससे पूर्व भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह के रोड शो में भी काफी भीड़ रही.

यह भी पढ़ें : बोकारो : कोनार नदी में नहाने के दौरान युवक की मौत, दोस्त बचा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow