गोड्डा : रेल लाइन पार करते समय युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत
Godda : रेलवे लाइन पार करने के क्रम में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र की है. शनिवार की सुबह बोआरीजोर थाना पुलिस को सूचना मिली कि छोटी बोआरीजोर गांव के समीप रेल लाइन पर युवक की लाश पड़ी हुई है. पुलिस ने मौके पर […]
Godda : रेलवे लाइन पार करने के क्रम में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र की है. शनिवार की सुबह बोआरीजोर थाना पुलिस को सूचना मिली कि छोटी बोआरीजोर गांव के समीप रेल लाइन पर युवक की लाश पड़ी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. युवक का शरीर मालगाड़ी से कटकर दो हिस्सों में हो गया था. युवक की पहचान मकई मुर्मू के रूप में हुई.
बताया गया कि ललमटिया कोलियरी से कोयला लेकर मालगाड़ी एनटीपीसी फरक्का जा रही थी. उसी दौरान रेल लाइन पार कर रहा युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : विधायक अरूप ने अपने स्वार्थ के लिए गोपीनाथपुर का माहौल खराब किया- अपर्णा
What's Your Reaction?