घाटशिला : आवंटन नहीं होने से बर्बाद हो रहा प्रखंड कार्यालय परिसर में बना मार्केट कांप्लेक्स
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्यों के निधि से 18 लाख रुपये की लागत से बना छह दुकानों का मार्केट कांप्लेक्स एक साल के बाद भी आवंटन नहीं होने से नष्ट हो रहा है. घाटशिला प्रखंड की कुल 22 पंचायतों में 24 पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी निधि से मार्केट […]
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : प्रखंड मुख्यालय परिसर में पंचायत समिति सदस्यों के निधि से 18 लाख रुपये की लागत से बना छह दुकानों का मार्केट कांप्लेक्स एक साल के बाद भी आवंटन नहीं होने से नष्ट हो रहा है. घाटशिला प्रखंड की कुल 22 पंचायतों में 24 पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी निधि से मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण कराया है. प्रशासनिक पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण आज तक दुकानों के आवंटन को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू ही नहीं की गई.
इस संबंध में तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव ने बताया कि आवंटन को लेकर प्रक्रिया जारी है. भाड़ा आदि भी सरकारी दर पर निश्चित हो गया है. निर्माण पूरा होने के लगभग एक साल होने को है, आवंटन नहीं किया गया. धीरे-धीरे मार्केट कॉम्पलेक्स के सामने गंदगी और अतिक्रमण होना शुरू हो गया है. ज्ञात हो कि को इससे पहले करोड़ों रुपये की लागत से जिला परिषद विभाग की ओर से घाटशिला के साढपुरा में जिला परिषद की जमीन पर भी मार्केट कॉम्पलेक्स बनाया गया. वह भी किसी को आवंटन नहीं होने के कारण झाड़ी झुरमुट से भरा पड़ा है. कई लोगों ने कई दुकान पर अवैध कब्जा भी जमा कर रखा है.
इसे भी पढ़ें – तेजस्वी के बयान पर गिरिराज का पलटवार, बोले-17 माह पांच विभागों को लेकर वो झुनझुना ही बजाते रहे
What's Your Reaction?