घाटशिला : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने चुनावी कार्यालय में की बैठक

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल जाने के दौरान भाजपा के घाटशिला विधानसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि चार चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पांचवें चरण में […]

May 17, 2024 - 17:30
 0  4
घाटशिला : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने चुनावी कार्यालय में की बैठक

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल जाने के दौरान भाजपा के घाटशिला विधानसभा स्तरीय चुनावी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि चार चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पांचवें चरण में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें एवं देश के सशक्त निर्माण में अपना योगदान करें. उन्होंने कहा कि देवतुल जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जिसका परिणाम है कि 10 वर्षों में नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो या आंतरिक स्तर पर हर क्षेत्र में मजबूत हुआ है.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिरसानगर में युवक पर धारदार हथियार से हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने लोगों से अपील है कि ऐसे सशक्त व्यक्ति के हाथ में देश की बागडोर सौंपने के लिए भाजपा को वोट देना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 दिन का एजेंडा तैयार कर दिया है. सभी मंत्रालय को भी निर्देश जारी किया गया है. चुनाव के बाद देश के विकास में रुकावट ना हो इसके लिए 100 दिन का एजेंडा तैयार है. उनका लक्ष्य 125 दिन का है. मौके पर बड़कुवर घाघराई, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, देवयानी मुर्मू बृजेश सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : चतरा को विकसित क्षेत्र बनाऊंगा : डॉ. अभिषेक

मतदान करने वाले निरक्षर लोगों को बनाएंगे साक्षर : डा. कमर अली

डॉ कमर अली.

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र झांटीझरना गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के उर्दू शिक्षक डॉ कमर अली ने मतदान जागरूकता को लेकर एक अनोखी पहल शुरू की है. जिससे पुरे पंचायत में मतदान का प्रतिशत शत प्रतिशत हो सके. उन्होंने खास बातचीत के दौरान बताया कि गांव में काफी लोग निरक्षर है उन्हें साक्षर बनाने के लिए मतदान करने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जो भी निरक्षर लोग हैं यदि 25 मई को मतदान करते हैं तो वे वैसे लोगों को साक्षर बनाने के लिए स्कूल के बाद निशुल्क 3 माह तक उन्हें पढ़ने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : जुलाई 2025 से निगम क्षेत्र के 55 हजार परिवार को 24 घंटे होगी जलापूर्ति

इस बात को लेकर गांव के लोगों में काफी उत्साह है. गांव में वैसे लोग काफी संख्या में हैं जिन्हें अक्षर का ज्ञान नहीं है. इससे दोनों काम आसानी से हो सकता है एक तो मतदान करने वैसे लोग घरों से निकलकर बूथ तक जाएंगे इसके बाद उन्हें अक्षर का ज्ञान होगा तो निश्चित रूप से उन्हें फायदा मिलेगा. तीन माह में कम से कम वर्णमाला का ज्ञान तो हो जाना चाहिए. यह ख्याल उनके मन में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के साथ साथ लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सकते है. एक शिक्षक के लिए यह बहुत छोटा सा पहल होगा.

इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आकर छात्र घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

खरस्वती गांव में तीन दिवसीय शिव पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत खरस्वती गांव में आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ. सार्वजनिक शिव पुजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम मे छऊ नृत्य, भोक्ता उड़ान, डांस व ड्रामा प्रतियोगिता तथा मुंडारी पाता नाच का आयोजन किया गया. समापन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू उपस्थित थे. देवयानी मुर्मू ने कार्यक्रम में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा मिलता है. परम्परागत व स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.

इसे भी पढ़ें : लोहरदगा : वृद्धा पेंशन के लिए 70 की उम्र में दर-दर भटकने को विवश है वृद्ध महिला

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक एकता से श्रेष्ठ समाज कि कल्पना पूरी होती है. हर वर्ग के लोगो को एक साथ बैठने का मौका मिलता है. सभी विजेताओं को कमेटी कि ओर से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम देखने के लिए लोगों कि भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर बांकी के मुखिया फागु सोरेन, ग्राम प्रधान सुकदेव टुडू, प्रदीप मारडी , सुनील मुर्मू, भीमसेन टुडू, गोमा टुडू, रायसेन सोरेन, जादूनाथ सोरेन, माझीया मुर्मू, तारापद गोराई, बिशम्बर मानकी, संजीत मानकी,प्रभाष नामाता, भादों मांडी, पालूराम सोरेन, सुखदेव मानकी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : चांडिल : गांवों में हो रहा सांसद संजय सेठ का विरोध, प्रचार गाड़ी को ग्रामीणों ने रोका

डुमरिया : भाजपा के प्रचार गाड़ी को रोकने का वीडियो वायरल

Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत खैरबनी पंचायत फुलझरी में ग्रामीणों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रचार से रोकने का वीडियो वाइरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोगों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को गांव से पहले रोककर वापस भेजते देखा जा रहा है. घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है. भाजपा के कुछ कार्यकर्ता प्रचार गाड़ी लेकर डुमरिया प्रखंड के अंतिम छोर पर स्थित भीतरआमदा से फुलझरी टोला की ओर जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिरसानगर में युवक पर धारदार हथियार से हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान कुछ ग्रामीण मुख्य सड़क पर भाजपा के प्रचार वाहन को रोक दिया. गांव के बाहर से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को वापस लौटा दिया गया. इस संबंध में भाजपा डुमरिया मंडल अध्यक्ष बेहुला नायक ने कहा कि सभी पार्टियों को प्रचार का अधिकार है. जनता अपने इच्छानुसार किसी भी पार्टी को मतदान कर सकती है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं फुलझरी जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे प्रचार अभियान चलायेगी.

इसे भी पढ़ें : चतरा को विकसित क्षेत्र बनाऊंगा : डॉ. अभिषेक

साथ ही कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं क्या वे मोदी सरकार द्वारा दिए गए लाभ को भी अस्वीकार करेंगे. इस मामले में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा भाजपा का विरोध किया जा रहा है. इसमें झामुमो कार्यकर्ता शामिल नही हैं. विदित हो कि विगत दिनों झामुमो के जिलाध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने कई सभाओं में मंच से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को गांव में घुसने नही देने की बात कही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow