चक्रधरपुर : छऊ कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर किया नृत्य, उमड़ी भीड़
शिव तांडव, सीता हरण, अभिमन्यु वध, लव कुश कथा का चित्रण Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की नलिता पंचायत के कायदा गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेसी नेता विजय सिंह सामड मौजूद […]
शिव तांडव, सीता हरण, अभिमन्यु वध, लव कुश कथा का चित्रण
Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की नलिता पंचायत के कायदा गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि कांग्रेसी नेता विजय सिंह सामड मौजूद थे. मौके पर कायदा गांव और जुगीडीह गांव की टीम ने पौराणिक कथाओं पर आधारित छऊ नृत्य पेश किया, इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. सर्वप्रथम गणेश वंदना से छऊ नृत्य का शुभारंभ किया गया. इसके बाद छऊ कलाकारों ने शिव तांडव, सीता हरण, अभिमन्यु वध, लव कुश कथा, दुर्गा और काली अवतार, मातृ पूजा, गिर गोवर्धन पूजा, माखन चोर, ताड़केश्वर वध, कुंभकरण वध, राधा कृष्ण मिलन, सावित्री सत्यवान, चंडीयुग, पाताल काली मोदीरा, रावण वध, वीर बिरसा मुंडा समेत अन्य पौराणिक कथाओं पर नृत्य पेश किया. इस दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. इस नृत्य में बिना कुछ बोले अपनी भावभंगिमा से रामायण, महाभारत व अन्य पौराणिक कथाओं को दिखाने की कला देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कलाकारों को देश दुनिया में बेहतर मंच मिले. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में छऊ कला केंद्र खोला जाएगा. इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष रवींद्र नाथ गागराई, उपाध्यक्ष प्रधान डांगील, सचिव जयनेन्द्र सामड, कोषाध्यक्ष मदन तांती,ग्रामीण मुंडा महेन्द्र मुंडा, विजय हांसदा, देव दयाल सिंह सामड, हरीश सामड, सोमाय गुंजा, बिपीन सामड, सीताराम केराई, दूबराम सामड समेत अन्य के अलावे बड़ी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रात में ब्लड नमूना का संग्रह
What's Your Reaction?