टेंडर कमीशन घोटाला : IAS मनीष रंजन को ED का समन, 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया
Ranchi : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने आईएएस मनीष रंजन को समन जारी किया है. ईडी ने मनीष रंजन को बुधवार को समन भेजकर 24 मई को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया है. मनीष रंजन वर्तमान में भू राजस्व विभाग के सेक्रेटरी हैं. इससे पहले वह ग्रामीण विकास विभाग के सेक्रेटरी के […]


Ranchi : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने आईएएस मनीष रंजन को समन जारी किया है. ईडी ने मनीष रंजन को बुधवार को समन भेजकर 24 मई को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया है. मनीष रंजन वर्तमान में भू राजस्व विभाग के सेक्रेटरी हैं. इससे पहले वह ग्रामीण विकास विभाग के सेक्रेटरी के पद पर पदस्थापित रह चुके हैं.
ईडी को मिला कमीशन के पैसों के बंटवारे और उसके हिस्सेदारों का ब्यौरा
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में हुई कमीशनखोरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मंत्री, आप्त सचिव के बाद अब मनीष रंजन की तलाश है. ईडी को संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर से रुपयों के साथ कमीशन के पैसों के बंटवारे और उसके हिस्सेदारों का ब्यौरा भी मिला है. इस ब्यौरे में कमीशन की रकम में हिस्सा लेनेवालों के नाम के बदले कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया है. हिस्सेदारों के लिए एच (ऑनरेबल मिनिस्टर), एम (मनीष), एस (संजीव लाल), टीसी (टेंडर कमेटी), सीई (चीफ इंजीनियर) जैसे कोड वर्ड लिखे गये हैं. ईडी ने जांच में मिले इन तथ्यों से संबंधित कुछ सबूत बतौर नमूना पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया है.
संजीव लाल के घर से मिले एक्सेल शीट में हिस्सेदारी का विस्तृत ब्यौरा
ईडी ने अभियुक्तों को पेश करते वक्त न्यायालय को जांच में मिले तथ्यों की भी जानकारी दी. साथ ही इससे संबंधित कुछ सबूत भी पेश किये. ईडी को संजीव लाल के घर से एक्सेल शीट मिला है. जिसमें योजना का नाम, ठेकेदार का नाम, टेंडर की कुल राशि, कुल कमीशन और इसमें मंत्री की हिस्सेदारी का विस्तृत ब्यौरा दर्ज है.
What's Your Reaction?






