चांडिल : बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, तीन घायल, एक गंभीर

Chandil :  चौका-पातकुम सड़क पर चौका थाना क्षेत्र के चांदुडीह के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. […]

Jun 7, 2024 - 17:30
 0  4
चांडिल : बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, तीन घायल, एक गंभीर

Chandil :  चौका-पातकुम सड़क पर चौका थाना क्षेत्र के चांदुडीह के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए टीएमएच जमशेदपुर भेज दिया गया है. गंभीर रूप से घायल को चौका थाना की पुलिस वाहन से ही अस्पताल ले गई. जानकारी के अनुसार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बांदु के रहने वाले सुभाष पोद्दार हैं. दो अन्य घायलों में समीर मंडल और भरत पोद्दार हैं. दोनों को अंदरूनी चोट लगी है.

ड्यूटी कर लौट रहे थे घर

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ईचागढ़ की ओर से बालू लेकर चौका की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार तीनों युवक घायल अवस्था में सड़क पर तड़पते रहे. इसी बीच ट्रैक्टर चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया. पुलिस बाइक सवार को धक्का मारने वाले ट्रैक्टर की तलाश कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं बांदु पंचायत के मुखिया ठाकुर दास माझी ने बताया कि तीनों चौका स्थित अमूल दूध कंपनी में ड्यूटी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना घटी.

…और खुल ही जाता है राज

बालू लदे वाहनों के इस प्रकार दुर्घटनाग्रस्त होने से इस बात का खुलासा हो ही जाता है कि क्षेत्र में बालू का गैर कानूनी धंधा बदस्तूर जारी है. इसके पूर्व भी इसी सड़क पर गौरांगकोचा के पास बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था. उस दुर्घटना में चालक और सड़क किनारे खड़े कुछ लोग बाल-बाल बच गए थे. वहीं 27 मई की रात नीमडीह थाना क्षेत्र के पुरियारा गांव में बालू लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया था. इसके पूर्व जुगीलोंग गांव में 19 मई की रात को बालू लदा हाइवा सरकारी चापाकल को तोड़ते हुए बुद्धेश्वर गोराई के मकान में घुस गया था. ऐसी कई घटनाएं हैं जो इस राज का पर्दाफाश करते हैं केि इस क्षेत्र में बालू का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-हत्या के पांच आरोपियों को रांची सिविल कोर्ट ने किया बरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow