धनबाद : बांसजोड़ा महारानी मंदिर के पास बना गोफ, कई आवासों में दरारें

लोगों में हड़कंप, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे बीसीसीएल अधिकारी Loyabad : बीसीसीएल एरिया पांच की सेन्द्रा बांसजोड़ा परियोजना अंतर्गत बांसजोड़ा 12 नंबर महारानी देवी मंदिर के समीप गुड्डू भुइयां के घर से कुछ दूरी पर शुक्रवार को अचानक जमीन में गोफ बन गया. साथ ही आसपास के कई आवासों में दरारें आई हैं. […]

Jun 7, 2024 - 17:30
 0  4
धनबाद : बांसजोड़ा महारानी मंदिर के पास बना गोफ, कई आवासों में दरारें

लोगों में हड़कंप, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे बीसीसीएल अधिकारी

Loyabad : बीसीसीएल एरिया पांच की सेन्द्रा बांसजोड़ा परियोजना अंतर्गत बांसजोड़ा 12 नंबर महारानी देवी मंदिर के समीप गुड्डू भुइयां के घर से कुछ दूरी पर शुक्रवार को अचानक जमीन में गोफ बन गया. साथ ही आसपास के कई आवासों में दरारें आई हैं. गोफ से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है. इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत है. गोफ का आकार ढाई से दो फीट लंबा व चौड़ा है. गोफ का दायरा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. ग्रामीण ने इसकी सूचना तत्काल सेन्द्रा बांसजोड़ा परियोजना प्रबंधन को दी. लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था.

वहीं, बांसजोड़ा स्टेशन से मदनाडीह मोड़ व लोयाबाद मोड़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं. गुड्डू भुइयां के घर के बगल की सड़क की दोनो तरफ के दर्जनों आवासों में भी दरारे पड़ गई हैं. बगल में ही प्राथमिक विद्यालय है जहां सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करते हैं. फिलहाल गर्मी की छ्ट्टी में विद्यालय बंद है. बस्ती के अंदर बीसीसीएल से अनुदानित एक प्राइवेट स्कूल है. जमीन में दरार से दोनों स्कूलों पर खतरा उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पूरा बांसजोड़ा 12 और 10 नंबर अग्नि प्रभावित क्षेत्र है. इसके बावजूद  बीसीसीएल प्रबंधन ने ग्रामीणों के पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की है.

यह भी पढ़ें : धनबाद : कुमारधुबी में सांप काटने से बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow