चाईबासा : किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों के बीच सोलर पंपसेट का वितरण
Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर, चक्रधरपुर में गुरुवार को किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों के बीच सोलर पंपसेट का वितरण किया गया. समारोह में विधायक सुखराम उरांव बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. विधायक ने कहा कि सोलर पंप मिलने से किसानों को खेती करने में सुविधा होगी. […]

Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर, चक्रधरपुर में गुरुवार को किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों के बीच सोलर पंपसेट का वितरण किया गया. समारोह में विधायक सुखराम उरांव बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. विधायक ने कहा कि सोलर पंप मिलने से किसानों को खेती करने में सुविधा होगी. वे फसलों की समय पर सिंचाई कर सकेंगे. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के विकास के लिए कार्य कर रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो सके. वहीं मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर ने कहा कि 90 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को सोलर पंपसेट दिया जा रहा है. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख विनय प्रधान, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, जिप सदस्य लक्ष्मी हांसदा, मीना जोंको, झामुमो नेता दिनेश जेना, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड, बीटीएम अभय कुमार आसपास के गांवों के किसान मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के 5 बंकर ध्वस्त
What's Your Reaction?






