लातेहार: सांसद ने सुनी ग्रामीणों की समस्‍याएं, निराकरण का दिया भरोसा

Latehar: चतरा सांसद कालीचरण सिंह गुरुवार को जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्‍यालय पहुंचे. यहां उन्‍होंने ग्रामीण व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. उनकी समस्‍याओं को सुना ओर उसके हर संभव निराकरण का भरोसा दिया. संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सांसद से बरवाडीह रेलवे स्‍टेशन में गरीबरथ ट्रेन, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व धनबाद-मुंबई एक्सप्रेस समेत अन्य […]

Apr 10, 2025 - 17:30
 0  1
लातेहार: सांसद ने सुनी ग्रामीणों की समस्‍याएं, निराकरण का दिया भरोसा

Latehar: चतरा सांसद कालीचरण सिंह गुरुवार को जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्‍यालय पहुंचे. यहां उन्‍होंने ग्रामीण व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. उनकी समस्‍याओं को सुना ओर उसके हर संभव निराकरण का भरोसा दिया. संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सांसद से बरवाडीह रेलवे स्‍टेशन में गरीबरथ ट्रेन, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस व धनबाद-मुंबई एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के ठहराव का मांग की.

इस पर सांसद ने कहा क‍ि गरीबरथ और स्वर्णजयंती ट्रेन का ठहराव बरवाडीह स्टेशन पर बहुत जल्द होगी. इसे लेकर प्रयास किया जा रहा है. संवाद कार्यक्रम में प्रखंड के मंगरा पंचायत के ग्रामीणों ने मंगरा में रेलवे अंडरपास निर्माण कराने की मांग की. 

इस पर सांसद ने कहा कि उन्‍होंने अंडरपास बनाने की मांग संसद में भी की थी. रेल मंत्री से सकारात्मक आश्वासन मिला है और इसके लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है. छेंचा पंचायत के किसानों ने सांसद से सिंचाई के लिए नहर निर्माण करने की मांग की और एक ज्ञापन सौंपा.

गढ़वाटांड़ के लोकनाथ राम समेत अन्य ग्रामीणों ने खेल मैदान के चहारदीवारी व स्टेडियम निर्माण की मांग रखी. सांसद ने अधिकारियों को अपने कार्यशैली में सुधार कर ग्रामीणों का काम करने और उन्‍हें इधर उधर नहीं दौड़ाने की बात कही. उन्‍होंने कहा कि बरवाडीह को केंद्र सरकार के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है और इसे खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

कहा कि इस सत्र में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. इस दौरान मौके पर चतरा जिला सांसद प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, जिला परिषद सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह, प्रमुख सुशीला देवी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, महामंत्री मनोज प्रसाद, उपाध्यक्ष सुनील सिंह मौजूद थे.

इसके अलावा मौके पर किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज यादव, पंसस प्रवीण कुमार, युवा मोर्चा महामंत्री पारस जायसवाल, उज्जवल कुमार, रेखा पाठक, दीपक तिवारी, दिलीप कुमार पासवान, सतीश कुमार यादव, सुबोध कुमार, विवेक कुमार व श्रवण सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को अवमानना का नोटिस भेजा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow