पीएम मोदी का है झारखंड से विशेष लगावः जेपी नड्डा

Ranchi: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड से विशेष लगाव है. सभी बड़ी स्कीमों की शुरूआत झारखंड से हुई है. भाजपा की सरकार बनने पर झारखंड में 10 नए मेडिकल कॉलेज बनाएंगे. गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपए मिला. वे शनिवार को विश्रामपुर में […] The post पीएम मोदी का है झारखंड से विशेष लगावः जेपी नड्डा appeared first on lagatar.in.

Nov 9, 2024 - 17:30
 0  1
पीएम मोदी का है झारखंड से विशेष लगावः जेपी नड्डा

Ranchi: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड से विशेष लगाव है. सभी बड़ी स्कीमों की शुरूआत झारखंड से हुई है. भाजपा की सरकार बनने पर झारखंड में 10 नए मेडिकल कॉलेज बनाएंगे. गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपए मिला. वे शनिवार को विश्रामपुर में बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग कहते थे कि यहां के लोग अनपढ़ हैं. आज यह देखकर खुशी होती है कि हमारी आदिवासी बहन भी मोबाइल पर गपशप करती हैं. हाइवे हो, रेलवे, एलिवेटेड सड़क, इंटरनेट हो या एयरपोर्ट पीएम मोदी के नेतृत्व में सब काम हो रहे है. यहां की जनता हेमंत सरकार को उखाड़ फेंक, कमल खिलाएगी. केंद्र सरकार झारखंड के हर इलाके को विकसित करने के लिए संकल्पित है.

झारखंड में चाहिए डबल इंजन की सरकार

नड्डा ने कहा कि झारखंड में सिंगल नहीं डबल इंजन की सरकार चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने 123 करोड़ की पानी की योजना को रोक कर रखा. इसकी वजह ये रही कि ये पैसा मोदी जी दे रहे थे. पीएम मोदी समाज के हर वर्ग में ऐसे लोगों को विकसित करना चाहते हैं जो दूसरों के लिए मिसाल बन सकें.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला, कहा, एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है

 

The post पीएम मोदी का है झारखंड से विशेष लगावः जेपी नड्डा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow