संविधान में धर्म के नाम पर आरक्षण की जगह नहीं : अमित शाह
राहुल गांधी पर कसा तंज, जब तक भाजपा है, अल्पसंख्यकों को नहीं मिलेगा आरक्षण Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण और संविधान की बात करती है. लेकिन संविधान में कहीं भी धर्म […] The post संविधान में धर्म के नाम पर आरक्षण की जगह नहीं : अमित शाह appeared first on lagatar.in.
- राहुल गांधी पर कसा तंज, जब तक भाजपा है, अल्पसंख्यकों को नहीं मिलेगा आरक्षण
Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आरक्षण और संविधान की बात करती है. लेकिन संविधान में कहीं भी धर्म के नाम पर आरक्षण की जगह नहीं है. किसी धर्म विशेष को आरक्षण नहीं दे सकते. केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को पलामू के छत्तरपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार पुष्पा देवी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को महाराष्ट्र में उलेमाओं के एक समूह ने ज्ञापन सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि 10 फीसदी आरक्षण मुसलमानों को दिया जायेगा. मैं पूछता हूं कि अगर मुसलमानों को 10 फीसदी आरक्षण मिलता है तो कम किसका होगा. उन्होंने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक भाजपा है, तब तक अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है. लेकिन राहुल बाबा सुन लें, जब तक भाजपा है, कोई भी SC, ST और OBC के आरक्षण को हाथ नहीं लगा सकता.
कांग्रेस पार्टी आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है। लेकिन राहुल बाबा सुन लें, जब तक भाजपा है, कोई भी SC, ST और OBC के आरक्षण को हाथ नहीं लगा सकता। pic.twitter.com/zKCfLQGgMu
— Amit Shah (@AmitShah) November 9, 2024
ओबीसी विरोधी पार्टी है कांग्रेस
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी विरोधी है. इन्होंने पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय किया. काका साहेब कालेलकर आयोग की रिर्पोट गायब हो गयी. फिर पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मंडल कमीशन बना. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने इसका विरोध किया. 2014 में मोदी सरकार ने केंद्र की सभी परीक्षाओं और नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. मोदी सरकार में ही पिछड़ा वर्ग आयोग बना.
जेएमएम, कांग्रेस व आरजेडी की सरकार सबसे करप्ट
शाह ने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा करप्ट सरकार है. कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ पकड़ा गया. आलमगीर आलम के यहां से 30 करोड़ पकड़ा गया. मगर हेमंत सोरेन कुछ नहीं करते. ये पैसा झारखंड के युवाओं का है.
पेपर लीक करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा
गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही पेपर लीक करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. घुसपैठ पर कहा कि सरहद के उस पार से परिंदा भी पैर नहीं फैला पायेगा. जो भूमि हड़प रहे हैं, हम कानून बनाकर कर उसे वापस लेंगे. रोटी-बेटी और माटी की सुरक्षा भाजपा करेगी.
अमित शाह ने किये कई वादे
- • सरकार बनते ही महिलाओं 500 रुपए गैस सिलेंडर मिलेगा.
- • रक्षाबंधन और दीपावली में दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिये जायेंगे.
- • युवाओं को 2000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा.
- • पांच साल में पांच लाख रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे.
- • 2.87 लाख रिक्त पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जायेगा.
The post संविधान में धर्म के नाम पर आरक्षण की जगह नहीं : अमित शाह appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?