लातेहार: पुलिस ने JJMP उग्रवादी लवकेश के घर की कुर्की-जब्ती 

Latehar: पांच लाख इनामी जेजेएमपी जोनल कमांडर लवकेश गंझू उर्फ लवकेश के स्थायी निवास स्थान बालूबार टोला, बालूमाथ में छिपादोहर थाना पुलिस ने कुर्की जब्‍ती की कार्रवाई की. लवकेश झारखंड के सबसे वांछित नक्सली कमांडरों में से एक है. उस पर छिपादोहर थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है. लवकेश के […]

Jan 28, 2025 - 05:30
 0  2
लातेहार: पुलिस ने JJMP उग्रवादी लवकेश के घर की कुर्की-जब्ती 

Latehar: पांच लाख इनामी जेजेएमपी जोनल कमांडर लवकेश गंझू उर्फ लवकेश के स्थायी निवास स्थान बालूबार टोला, बालूमाथ में छिपादोहर थाना पुलिस ने कुर्की जब्‍ती की कार्रवाई की. लवकेश झारखंड के सबसे वांछित नक्सली कमांडरों में से एक है. उस पर छिपादोहर थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप है. लवकेश के खिलाफ छिपादोहर थाना कांड संख्या 08/2022 के तहत मामला दर्ज है. उस पर दहशत फैलाने, जबरन वसूली करने और सुरक्षाबलों पर हमले जैसी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. छिपादोहर और बालूमाथ पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़े अभियान के तहत लवकेश के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की.

पुलिस ने अदालत के आदेश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान पुलिस ने लवकेश गंझू के घर से कई सामान जब्त किये हैं. जिनमें एक कुर्सी, एक बाल्टी, एक कड़ाही, एक डेकची, एक बक्सा और एक दरवाजा शामिल हैं. पुलिस ने इन सामानों को जब्त कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और यह संदेश दिया कि कानून से बचना किसी के लिए संभव नहीं है. लवकेश झारखंड जनमुक्ति परिषद का जोनल कमांडर है और लंबे समय से नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा है. उस पर जिले में कई हिंसक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. जिसमें सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना, विकास कार्यों में बाधा डालना और ग्रामीणों के बीच डर फैलाना शामिल है.

पुलिस अब लवकेश और उसके संगठन के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.  पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और जनता में सुरक्षा का माहौल बनेगा. झारखंड पुलिस ने इस कार्रवाई को अपने अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए यह भी कहा कि आने वाले समय में अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी. छापामारी में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के साथ कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow