रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में जॉय ऑफ गिविंग

Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने छात्रों में उदारता तथा सामुदायिक सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए ‘जॉय ऑफ गिविंग’ सप्ताह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत, छात्रों ने करुणा अनाथालय (बरियातू रोड), अपना घर वृद्धाश्रम, गुरु नानक होम फॉर हैंडीकैप्ड चिल्ड्रन (बरियातू) और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महिलौंग में जाकर […] The post रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में जॉय ऑफ गिविंग appeared first on lagatar.in.

Oct 30, 2024 - 05:30
 0  1
रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में जॉय ऑफ गिविंग

Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने छात्रों में उदारता तथा सामुदायिक सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए ‘जॉय ऑफ गिविंग’ सप्ताह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत, छात्रों ने करुणा अनाथालय (बरियातू रोड), अपना घर वृद्धाश्रम, गुरु नानक होम फॉर हैंडीकैप्ड चिल्ड्रन (बरियातू) और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महिलौंग में जाकर अपनी खुशियां साझा कीं. छात्रों ने वहां दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं भेंट की. साथ ही उनके प्रति अपना स्नेह, संवेदनशीलता और आभार भी प्रकट किया. इन संस्थानों में जाकर बच्चों ने जीवन में जो कुछ है, उसकी कद्र करना सीखा और जिम्मेदार व्यक्ति बनने की प्रेरणा पाई. प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों में समाज सेवा की भावना जगाते हैं. उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों का महत्व सिखाते हैं और दूसरों की सहायता करने की भावना को बढ़ावा देते हैं.

इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी की नीतियों से आम आदमी को नहीं, सिर्फ कारोबारी मित्रों को फायदा : प्रियंका गांधी  

The post रांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में जॉय ऑफ गिविंग appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow